सना खान को ग्लैमर की जिंदगी यादकर आया रोना, बोलीं- शैतान ने कब नंगा कर दिया पता ही नहीं चला
3 months ago | 17 Views
सना खान ने जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया तो हर कोई शॉक्ड था। हालांकि अब वह उस वक्त को याद करती हैं तो रो पड़ती हैं। कुछ वक्त पहले वह प्यारे से बेटे की मां बनी हैं और उसे अच्छा इंसान बनाना चाहती हैं जो दूसरों का दर्द भी समझ सके। रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में सना ने अपने अतीत और वर्तमान से जुड़ी काफी सारी बातें कीं। उन्होंने कहा कि पछतावा होता है कि कैसे वह पूरे आस्तीन कपड़े पहनने वाली लड़की से बैकलेस पहनने वाली बन गई थीं। सना बोलीं कि मुसलमान होने के नाते पता था कि क्या हराम है पर वह गलत रास्ते पर थीं।
सब कुछ था पर खुश नहीं थीं
रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट 'किसी ने बताया'में इस बार सना खान गेस्ट के रूप में पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि कैसे पुरानी ग्लैमरस जिंदगी का आज तक पछतावा है। सना ने रुबीना से कहा कि उनकी जिंदगी में पहले सब कुछ था पर वह खुश नहीं थीं। वह कोई कपड़ा या गाड़ी खरीदतीं, थोड़ी देर खुशी होती लेकिन फिर सब वैसा हो जाता। उन्होंने खूब पैसे कमाए और खर्च किए लेकिन खुश नहीं रह पा रही थीं।
तेल लगाकर कॉलेज जाती थीं सना
सना ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन भी याद किया। वह रुबीना से बोलीं, 'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि एक मैं घरेलू लड़की, सलवार-कमीज पहनकर, तेल लगाकर कॉलेज जाने वाली, इस शॉर्टकट और बैकलेस वाली स्टेज तक कैसे पहुंच गई। शैतान ने मुझे कब नंगा कर दिया पता ही नहीं चला।' सना यह बताते-बताते रोने लगीं तो रुबीना ने उन्हें चुप करवाया।
इसलिए छोड़ी इंडस्ट्री
सना ने बताया कि जब उन्हें अहसास हुआ कि वह जिस रास्ते पर हैं वह उनके मुस्लिम मत के खिलाफ हैं तो ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ दी। वह बोलीं, 'कई सारी चीजें थीं। मुस्लिम परिवार में होना, मुस्लिम पैदा होना... आपको पता होता है कि अच्छा या बुरा क्या है। हर मुस्लिम को पता होता है कि हलाल क्या है, हराम क्या है। मुझे पता था कि गलत कर रही हूं।'
ये भी पढ़ें: करीना तैमूर और जेह को दिखाना चाहती हैं जब वी मेट, सैफ अली की ओमकारा पर बोलीं- वो शॉकिंग...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#