सना खान दूसरी बार बनीं मां, लिखा- अल्लाह ताला जब अता करता है तो झोलियां…

सना खान दूसरी बार बनीं मां, लिखा- अल्लाह ताला जब अता करता है तो झोलियां…

1 day ago | 5 Views

सना खान और उनके पति अनस सैयद दूसरी बार पेरेंट्स बन चुके हैं। सना के इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक वीडियो मैसेज शेयर किया गया है। इसमें ब्लू थीम पर लिखा है कि 5 जनवरी को सना और अनस के घर बेटा पैदा हुआ। अब सना दो बेटों की मां बन चुकी हैं। सना ने पोस्ट के साथ मैसेज भी लिखा है।

खुशियों से भरी झोली

सना खान का कैप्शन है, अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है। वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है। सना खान ने मोहम्मद मुफ्ती से 21 नवंबर 2020 को शादी की थी। उनके पहले बेटे का जन्म 5 जुलाई 2023 को हुआ था।

'नई जिंदगी' में खुश हैं सना

सना खान बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। उन्होंने जय हो , वजह तुम हो और हल्ला बोल जैसी फिल्मों में काम किया है। सना ने अक्तूबर 2020 में ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद सना के निकाह की खबर भी आ गई। सना कई इंटरव्यूज में बोल चुकी हैं कि अब वह अपनी जिंदगी से बेहद खुश हैं। पहले भटक गई थीं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: शिल्पा पर फूटा करण का गुस्सा, विवियन को चारों तरफ से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं मेहरा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सनाखान     # अनससैयद    

trending

View More