आर्यन खान मामले को समीर वानखेड़े ने बताया करियर का सबसे छोटा केस, बोले- किसी से डरा नहीं हूं

आर्यन खान मामले को समीर वानखेड़े ने बताया करियर का सबसे छोटा केस, बोले- किसी से डरा नहीं हूं

11 hours ago | 5 Views

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर ऑफिसर समीर वानखेड़े लंबे वक्त तक सुर्खियों में रहे। एक तरफ जहां सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे के बारे में हजार तरह की बातें की गईं वहीं समीर वानखेडे़ पर भी तमाम तरह के इल्जाम लगे। अब एक पॉडकास्ट में जब समीर वानखेड़े से इस केस की हकीकत पूछी गई तो उन्होंने यह कहते हुए बात किनारे कर दी कि मामला अभी कोर्ट के सामने है। लेकिन साथ ही साथ यह कहने से भी नहीं चूके कि एक बार कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद वह खुलकर इस मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे। समीर वानखेड़े ने आर्यन खान मामले को अपने करियर का सबसे छोटा केस बताया।

आर्यन मामले को बताया सबसे छोटा केस

आर्यन खान से यूट्यूबर गौरव ठाकुर ने अपने पॉडकास्ट में पूछा कि एक मुद्दा है जो कमरे के हाथी की तरह है, जो सबकी नजर में है लेकिन कोई उस बारे में बात नहीं कर रहा। जब गौरव ठाकुर ने समीर वानखेड़े से पूछा कि आर्यन खान मामले की सच्चाई क्या है और क्या वह इस मामले पर अपना पक्ष रखना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो आपने जो कहा कि 'एलीफेंट इन द रूम' (कमरे का हाथी) तो मैं इस बात पर सहमत नहीं हूं, मैं इसे अपने केसों में एक माइक्रोऑर्गेनिज्म कहना चाहूंगा। शायद मेरे करियर का सबसे छोटा केस होगा यह जो आपने मेंशन किया अभी।

मैं डरा हुआ नहीं हूं ना छिपाना चाहता हूं

समीर वानखेड़े ने कहा कि मैं उस केस को इतना तवज्जो नहीं देना चाहता हूं। जब मैं अच्छे लोगों से बात कर रहा हूं तो मैं उस केस के बारे में बात करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता हूं। तीसरी बात यह है कि मामला क्योंकि हाई कोर्ट के सामने है तो मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। जब भी मैं बातचीत करता हूं तो यह सवाल मुझसे पूछा जाता है, लेकिन मैं आपके माध्यम से यह कहना चाहता हूं कि ना तो मैं किसी से डरा हुआ हूं और ना ही मैं किसी बात को छिपाना चाहता हूं, मैं सिर्फ और सिर्फ अपने भारत की न्याय प्रणाली का बहुत सम्मान करता हूं। तो उसके कारण मैं कुछ चीजें बोल नहीं सकता क्योंकि मैंने माननीय हाई कोर्ट में यह एफिडेविट दिया है कि मैं इस केस के बारे में बात नहीं करूंगा।

"बोलना तो बहुत कुछ चाहता हूं लेकिन..."

एक सेकेंड का पॉज लेकर समीर वानखेड़े ने कहा, "बोलना तो बहुत कुछ चाहता हूं, शेयर भी बहुत कुछ करना चाहता हूं। लेकिन एक नियमावली है जिसके चलते मैं इस बारे में बात नहीं कर सकता। लेकिन भगवान से एक प्रार्थना जरूर करता हूं कि एक बार जब यह केस हल हो जाएगा या इसका कोई नतीजा आ जाएगा तब यही इच्छा रहेगी आपके सामने बैठकर इस बारे में विस्तार से बात की जाए।" बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में जिस तरह के डायलॉग बोले गए थे उन्हें भी लोगों ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के साथ जोड़कर देखा था।

ये भी पढ़ें: जर्सी नंबर-7 का विकेट के पीछे कमाल, मैदानी अंपायरों ने दिए दो अलग-अलग फैसले; बल्लेबाज भी हैरान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# समीरवानखेड़े     # आर्यनखान    

trending

View More