डांस करते-करते फट गई समर्थ जुरियल की पैंट, YRKKH के अरमान ने वीडियो पर लिख दिया यह कमेंट

डांस करते-करते फट गई समर्थ जुरियल की पैंट, YRKKH के अरमान ने वीडियो पर लिख दिया यह कमेंट

3 months ago | 35 Views

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 का हिस्सा रहे एक्टर समर्थ जुरियल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मजेदार रील पोस्ट की है। वीडियो में समर्थ को डांस रिहर्सल करते देखा जा सकता है। इसी दौरान उनकी पैंट फट जाती है और समर्थ ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाते हैं। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लीड एक्टर रोहित पुरोहित ने समर्थ जुरियल के इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि समर्थ जुरियल बिग बॉस हाउस में अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। ईशा को लोकर उनका और अभिषेक कुमार का झगड़ा बिग बॉस 17 की हाइलाइट रहा था।

डांस करते-करते फट गई समर्थ की पैंट

सोशल मीडिया पर अपना डांस वीडियो पोस्ट करते हुए समर्थ जुरियल ने लिखा कि उनके साथ यह अक्सर हो जाता है और अब तो उन्हें इसकी आदत हो चुकी है। समर्थ जुरियल ने लिखा की उनकी पैंट फट भी जाए तो भी वह डांस रुकने नहीं देते हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स मिल रहे हैं। शो का हिस्सा रहीं खानजादी ने कमेंट सेक्शन में लिखा चिंटू और हंसने वाले इमोजी बनाए। लेकिन टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर रोहित पुरोहित ने कुछ ऐसा लिखा जिससे पता चलता है कि समर्थ जुरियल के साथ यह घटना अक्सर ही होती रहती है।

YRKKH के अरमान ने दिया ये रिएक्शन

कमेंट सेक्शन में रोहित पुरोहित ने लिखा- तेरी पैंट ने तुझे हमेशा धोखा दिया है। बता दें कि टीवी सीरियल YRKKH में रोहित लीड रोल प्ले करते हैं। शो में वह अरमान पौद्दार का किरदार निभाते हैं। शो में रोहित को तब लाया गया था जब स्टार कास्ट में अचानक बड़ा बदलाव करते हुए मेकर्स ने शहजादा धामी को हटा दिया। बात समर्थ जुरियल की करें तो एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आपकी पैंट आपकी एनर्जी संभाल नहीं पा रही है। वहीं एक फैन ने लिखा- पैंट फट जाए लेकिन डांस नहीं रुकना चाहिए। इसी तरह ढेरों लोगों ने वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं।

ये भी पढ़ें: तलाक के बाद अब तीसरी शादी करना चाहते हैं आमिर खान? पॉडकास्ट में रिया चक्रवर्ती को दिया यह जवाब

#     

trending

View More