सामंथा को पसंद आया उर्फी जावेद का शो, अपनी तारीफ सुन बोलीं एक्ट्रेस- पूरी रात रोउंगी

सामंथा को पसंद आया उर्फी जावेद का शो, अपनी तारीफ सुन बोलीं एक्ट्रेस- पूरी रात रोउंगी

3 months ago | 38 Views

अपने फैशन के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावदे इन दिनों अपने रियलिटी शो फॉलो कर लो यार को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज के जरिए उर्फी जावेद दर्शकों को अपनी रोजाना की जिंदगी के बारे में बताती नजर आ रही हैं। उर्फी ने इस सीरीज के जरिए दर्शकों के सामने अपनी पूरी लाइफ खोलकर रख दी है। अब उर्फी के इस शो की तारीफ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने की है। सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर उर्फी के शो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए तारीफ की है।

सामंथा ने उर्फी की तारीफ में क्या लिखा?

सामंथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उर्फी के शो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसी के साथ सामंथा ने लिखा- "अपनी असलियत दिखाना के साहस रखना आसान बात नहीं है। अपना जीवन इस तरह रखने से आप जजमेंट और आलोचनाओं के लिए खुद को खोल देते हैं, लेकिन अगर आप भाग्यशाली हैं तो आपको सम्मान और सराहना भी मिलती है। मैं आपकी जर्नी का सम्मान करती हू्ं। मेरा मानना है कि आपने बस अभी शुरुआत की है। आगे बढ़ते रहिए।"

भावुक हुईं उर्फी जावेद

उर्फी ने सामंथा की स्टोरी को अपनी इंस्टा पर री-शेयर करते हुए लिखा- मुझे लगता है कि मैं पूरी रात रोउंगी अब! कभी आप जैसी महिला से नहीं मिली।" बता दें, हाल ही में उर्फी जावेद ने कहा था कि सामंथा के साथ वो वर्चुअली अपनी दोस्ती बनाए रखती हैं।

अपनी और सामंथा की दोस्ती पर क्या बोलीं थीं उर्फी?

उर्फी ने कहा था- सामंथा और मैं इंस्टाग्राम वाले दोस्त हैं। उसको अगर मेरा कोई वीडियो पंसद आता है तो वो अपनी स्टोरी पर अपलोड कर देती है। मुझे नहीं लगता कि इसके पीछे कोई मोटिव है। वो बस मुझे सपोर्ट कर रही है।" उर्फी ने बताया था कि सामंथा और उनके कुछ कॉमन दोस्त हैं इसलिए हमारी इंस्टाग्राम पर बात होती रहती है। बता दें, उर्फी जावेद की सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में पूरे नौ एपिसोड हैं।

ये भी पढ़ें: बस में टिकट काटता था एक्टर, व्हिस्की के नाम पर मिली पहचान, बना इंडस्ट्री का सबसे बड़ा 'शराबी'

#     

trending

View More