सामंथा रुथ प्रभु को जेल भेजना चाहिए… डॉक्टर के पोस्ट पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

सामंथा रुथ प्रभु को जेल भेजना चाहिए… डॉक्टर के पोस्ट पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

2 months ago | 18 Views

सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों की जागरूकता के लिए हेल्थ से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं। उनके रीसेंट पोस्ट पर एक डॉक्टर उनके लिए बुरी तरह लताड़ा। इसके बाद सामंथा ने जवाब में पोस्ट लिखा है। सामंथा ने वारल इन्फेक्शन के ट्रीटमेंट से जुड़ा पोस्ट किया था। डॉक्टर ने इसको गलत बताया और लिखा कि ऐसा करने के लिए सामंथा को जेल भेज देना चाहिए। सामंथा ने जवाब दिया है कि वह बस लोगों की मदद करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें इन रेमेडीज से आराम मिला है। सामंथा ने लिखा है कि एक जेंटलमेन ने काफी गलत भाषा में उन पर अटैक किया है। अच्छा होता कि वह यह बात अच्छे लहजे में बता देते।

डॉक्टर ने सामंथा को किया पोस्ट

सामंथा रुथ प्रभु ने वायरल इन्फेक्शंस के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइज नेबुलाइजर की सलाह दी थी। उन्होंने यह ट्रीटमेंट लेते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। X (ट्विटर) पर द लिवर डॉक्टर के नाम से बने अकाउंट से डॉक्टर एबी फिलिप्स ने सामंथा के खिलाफ एक पोस्ट किया। इसमें बताया कि यह तकनीकी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने सामंथा को हेल्थ और साइंस का अज्ञानी बताते हुए लिखा कि लोगों की जिंदगी खतरे में डालने पर या तो सामंथा पर फाइन लगना चाहिए या जेल भेजना चाहिए।

क्यों शेयर किया था पोस्ट

इस पर सामंथा ने जवाब दिया है, बीते कई सालों से, मैं कई तरह की दवाएं ले रही हूं। मैंने हर वो चीज ली जिसकी सलाह दी गई थी। ये सलाहें बहुत ही क्वॉलिफाइड लोगों ने दी थीं और जितना संभव था मैंने रिसर्च भी की। इनमें से कई ट्रीटमेंट बहुत महंगे थे। मैं हमेशा सोचती थी कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं कि मैं इन सबको अफोर्ड कर पा रही हूं और उनके बारे में सोचती जो नहीं कर सकते हैं। लंबे समय तक कन्वेंशनल ट्रीटमेंट का फायदा नहीं हुआ, बहुत चांस है कि हो सकता है कि ये मुझ पर ही असर किया हो और मुझे यकीन है कि दूसरों को भी फायदा देगा। इन्हीं दो फैक्टर्स की वजह से मैं अल्टरनेट थेरेपीज और ट्रीटमेंट के बारे में पढ़ती रहती हूं। कई ट्रायल और एरर के बाद मुझे ट्रीटमेंट्स मिले जिनका मुझे बहुत फायदा हुआ। ये इलाज कन्वेंशनल ट्रीटमेंट से बेहद सस्ते थे।

अच्छा होता सही शब्द चुनते

सामंथा ने लिखा है कि उन्होंने सिर्फ अच्छी मंशा से शेयर किया था और आखिर में हम सभी पढ़े-लिखे डॉक्टरों पर ही निर्भर होते हैं। सामंथा लिखती हैं, यह ट्रीटमेंट मुझे बहुत क्वॉलिफाइड डॉक्टर ने सुझाया था जो कि एमडी हैं और डीआरडीओ में 25 साल तक काम कर चुके हैं। सामंथा ने लिखा है, एक सज्जन ने मेरे पोस्ट और मेरी इंटेंशंस पर अटैक किया है वो भी काफी सख्त लहजे में। मुझे जरा भी संदेश नहीं है कि उनको मुझसे ज्यादा ज्ञान है। मुझे यह भी यकीन है कि उनकी मंशा भी ठीक थी। सामंथा ने लिखा है कि अच्छा होता कि वह शब्दों का चयन जरा दयाभाव से कर लेते। खासकर वहां जहां उन्होंने जेल भेजने वाली बात कही है।

सामंथा बोलीं- ध्यान रखेंगी

सामंथा ने लिखा है कि डॉक्टर ने उन्हें खऱी-खोटी ना सुनाकर सम्मान के साथ उस डॉक्टर से बात की होती जिन्हें उन्होंने टैग किया था तो अच्छा होता। साथ ही लिखा है कि अबसे वह ऐसी चीजें शेयर करने से पहले ध्यान रखेंगी। उन्होंने लिखा है कि उनकी मंशा सिर्फ मदद करने की रहती है, इससे पैसा नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी को लव जिहाद से जोड़ने पर मुकेश खन्ना बोले- दोनों पहले साथ रहे फिर...

#     

trending

View More