नागा से तलाक पर मंत्री के बयान से नाराज सामंथा रुथ प्रभु, बोलीं- प्राइवेसी की करें रिस्पेक्ट
2 months ago | 5 Views
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को काफी समय हो गया है, लेकिन आज भी दोनों को लेकर चर्चा होती रहती है। अब हाल ही में तेलंगाना की कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने एक स्टेटमेंट दिया था कि बीआरएस प्रेजिडेंट के टी रामा राव ही नागा और सामंथा के तलाक की वजह हैं। अब इस पर सामंथा ने अपना जवाब दिया है। सामंथा ने कोंडा सुरेखा को कहा कि आपको एहसास होगा कि एक मंत्री के रूप में आपके शब्दों का काफी महत्व है और आपको दूसरों की प्राइवेसी को लेकर रिस्पेक्टफुल रहना चाहिए।
मेरी जर्नी को खराब ना करें
दरअसल, सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा, 'एक महिला होना, बाहर आकर काम करना और ग्लैमरस इंडस्ट्री में सर्वाइव करना जहां महिलाओं को ज्यादातर प्रॉप्स की तरह ट्रीट किया जाता है, प्यार में पड़ना और प्यार में गिरना, खड़े होना और लड़ना...इसमें काफी साहस की जरूरत होती है। कोंडा सुरेखा गरु, मुझे अपनी जर्नी पर गर्व है, प्लीज इसे खराब ना करें। आशा है कि आपको एहसास है कि बतौर मंत्री आपके शब्दों का काफी महत्व होता है। मैं आपसे लोगों की प्राइवेसी के प्रति जिम्मेदार और सम्मानजनक होने की रिक्वेस्ट करती हूं।'
मेरे तलाक पर ना लगाएं अटकलें
एक्ट्रेस ने आगे अपने तलाक पर लिखा, 'मेरा तलाक पर्सनल मैटर है और मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगी कि इस बारे में अटकलें ना लगाएं। हमारा जो फैसला था चीजों को प्राइवेट रखना इसका मतलब यह नहीं कि गलत बयानबाजी हो। मैं साफ करना चाहती हूं कि मेरा तलाक दोनों की सहमति से हुआ है जिसमें कोई पॉलिटिकल साजिश नहीं थी। क्या आप प्लीज अपने पॉलिटिकल मैटर से मेरे नाम को दूर रखेंगी।'
बता दें कि सामंथा और नागा तलाक के बाद अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन कर गए हैं। जहां सामंथा अपने काम में बिजी हैं, वहीं नागा ने शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है और जल्द दोनों शादी करने वाले हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !