पुनर्जन्म एक्शन ड्रामा होगी सलमान की अगली फिल्म, जानें कब शुरू होगी शूटिंग?

पुनर्जन्म एक्शन ड्रामा होगी सलमान की अगली फिल्म, जानें कब शुरू होगी शूटिंग?

1 month ago | 5 Views

सिनेमा के दीवानों के बीच सलमान खान और एटली की अगली फिल्म ए6 को लेकर काफी चर्चा है। अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है। सलमान खान और एटली की यह फिल्म एक पुनर्जन्म पर आधारित एक्शन ड्रामा होगी। वहीं, फिल्म की शूटिंग को लेकर भी अपडेट आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग का काम चल रहा है। डायरेक्टर एटली कुमार पिछले एक साल से इस मेगा बजट फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कमल हासन या रजनीकांत में से कोई एक स्टार नजर आ सकता है।

सलमान खान की फिल्म पर क्या आया अपडेट

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर एटली पिछले एक साल से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पिंकविला को बताया, "यह फिल्म दो अलग-अलग युगों, अतीत और वर्तमान, में स्थापित होगी। फिल्ममेकर इस फिल्म के जरिए पहले कभी ना देखा गया एक मजबूत पीरियड सेटअप दिखाना चाहते हैं। इस फिल्म में सलमान खान को पहले कभी न देखे गए पीरियड ड्रामा के योद्धा के अवतार में दिखाया जाएगा। फिल्म में भूतकाल और वर्तमान के किरदार एक दूसरे से कनेक्ट रहेंगे।"

कब शुरू होगी सलमान खान की फिल्म की शूटिंग?

सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान की इस मेगा बजट फिल्म की शूटिंग अगले साल गर्मियों से शुरू हो सकती है। फिल्म के डायरेक्टर को स्क्रिप्ट खत्म करने के लिए कुछ वक्त चाहिए और इसके बाद फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू होगा। इस साल के अंत तक फिल्म की पूरी स्टार कास्ट तय कर ली जाएगी। वहीं, फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है। बाकी फिल्म से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

फिल्म डायरेक्टर एटली की बात करें तो उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान डायरेक्ट की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। शाहरुख के बाद अब सलमान खान के साथ एटली काम करेंगे, इससे सलमान के फैंस काफी उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें: 'सच को छिपाने के लिए...', इम्तियाज ने कास्टिंग काउच पर की बात, भड़कीं प्रोड्यूसर विंता

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सलमानखान    

trending

View More