सुशांत सिंह राजपूत की हत्या वाले कमेंट पर पलट गईं सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड, बोली- सबको पता है मैं...

सुशांत सिंह राजपूत की हत्या वाले कमेंट पर पलट गईं सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड, बोली- सबको पता है मैं...

1 month ago | 5 Views

सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने रीसेंटली सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा सनसनीखेज दावा किया था। एक Ask Me Anything सेशन सोमी के नाम से कमेंट था कि सुशांत की हत्या की गई है और उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट डॉक्टर ने बदल दी है। अब सोमी ने इस कमेंट से पल्ला झाड़ लिया है। उनका कहना है कि यह कमेंट उन्होंने नहीं किया था बल्कि उनकी टीम के किसी सदस्य ने कर दिया था और इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी।

बोलीं मैं नहीं कर पाती तेजी से टाइप

सोमी अली बीते कुछ दिनों में सलमान खान और सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े कई सनसनीखेज बयान दे चुकी हैं। अब अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ऐसा उन्होंने नहीं बल्कि उनकी टीम के किसी सदस्य ने किया था। सोमी लिखती हैं, 'रेडिट सेशन से जुड़ी जो कॉन्ट्रोवर्सीज वायरल हो रही है मैं उस पर बात करना चाहती हूं। उस सेशन में हिस्सा लेने का मेरा मकसद सिर्फ नो मोर टीयर्स एनजीओ को प्रमोट करना था। यह घरेलू हिंसा और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के पीड़ितों को समर्पित है। दुर्भाग्यवश मेरे नाम से सलमान और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कुछ कमेंट्स किए गए जो कि अक्षय शर्मा ने किए थे। वह नो मोर टियर्स के वाइस प्रेसिडेंट हैं। ये कमेंट बिना मेरी जानकारी और अप्रूवल के किए गए थे। इसे गलत तरीके से लिया गया। सबको पता है कि लाइव सेशन में मैं इतना तेज टाइप नहीं कर सकती।'

नहीं देंगी ज्यादा इंटरव्यू

सोमी ने लंबे पोस्ट में लिखा है कि वह सिर्फ अपने सोशल वर्क के लिए समर्पित हैं और किसी तरह के जूम इंटरव्यू वगैरह भी नहीं देंगी। वह इसे लिमिटेड ही रखेंगी। सोमी ने लिखा है कि उन्हें कितनी भी नेगेटिविटी और ट्रोलिंग मिले वह अपने काम के लिए जुटी रहेंगी। साथ ही लोगों से अपील की कि किसी भी तरह का अब्यूज रोकने में मदद करें।

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी का शुरू हुआ इलाज, वेब सीरीज की शूटिंग के समय पसलियों में लगी चोट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More