अजय देवगन की सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे बनकर आएंगे सलमान, इस क्रॉसओवर का बेसब्री से इंतजार
1 month ago | 5 Views
सलमान खान का चुलबुल पांडे किरदार सबको पसंद है। दबंग में उनके इस किरदार को दर्शकों से हमेशा प्यार मिला है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में सलमान, चुलबुल पांडे बनकर दिखेंगे। लेकिन फिर इसे गलत बताया। हालांकि अब कन्फर्म हो गया है कि सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे जरूर नजर आने वाले हैं। इस खबर को सुनकर सलमान और सिंघम फिल्म के फैंस जरूर खुश होंगे।
चुलबुल-सिंघम का क्रॉसओवर
फिल्म की टीम का प्रेस नोट जारी हुआ है जिसमें लिखा है, यह एक जबरदस्त कोलैब्रेशन होने वाला है जिसमें सलमान खान, चुलबुल पांडे के तौर पर दिखेंगे और फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट होगा। रोहित की कॉप यूनिवर्स में सलमान की एंट्री धमाकेदार होगी। यह एक अनएक्सपेक्टेड क्रॉसओवर है जिससे 2 आइकॉनिक किरदार साथ आएंगे स्क्रीन पर पहली बार। फैंस को बाजीराव सिंघम के साथ चुलबुल पांडे साथ में दिखेंगी।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन देखने के साथ मजेदार डायलॉग्स सुनने को मिले। इसके अलावा इसमें सभी स्टार्स अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी दिखे।
बड़ी स्टार कास्ट
फिल्म में जहां अजय, बाजीराव सिंघम के किरदार में दिख रहे हैं। वहीं रणवीर, सिंबा और अक्षय, सूर्यवंशी के किरदार में ही दिखेंगे। करीना, अजय की पत्नी का किरदार निभाएंगी। वहीं दीपिका, लेडी सिंघम। टाइगर, एसीपी सत्य पट्टनायक और अर्जुन, विलेन का।
भूल भुलैया 3 से क्लैश
फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होगी। सिंघम अगेन का कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से क्लैश है। यह बड़ा क्लैश होने वाला है और देखते हैं कि कौनसी फिल्म बाजी मारती है।
ये भी पढ़ें: एक्स पति शालीन को निखिल से मिलवाना चाहती थीं दलजीत, बोलीं- लेकिन वो गायब हो गया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !