सलमान ने शुरू की बिग बॉस 18 की शूटिंग, वीकेंड का वार में आएंगे 3 मेहमान, लोग बोले- अब आएगी TRP
1 month ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के ‘वीकेंड का वार’ से जुड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ की शूटिंग शुरू कर दी है। दिलचस्प बात ये है कि इस हफ्ते ‘शुक्रवार का वार’ में रवि किशन अपनो शो ‘हाय दईया विद रवि भईया’ होस्ट करते नजर आएंगे। वहीं सलमान खान, शनिवार और रविवार के दिन घरवालों की क्लास लगाएंगे।
बिग बॉस में होगी डॉली चायवाला की एंट्री
बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने X पर पोस्ट शेयर कर वीकेंड का वार का अपडेट दिया है। इस पेज के मुताबिक, इस हफ्ते डॉली चायवाला बतौर मेहमान बिग बॉस में एंट्री लेंगे। इतना ही नहीं, विक्रांत मैसी और राशी खन्ना भी अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट्स’ का प्रमोशन करने बिग बॉस के मंच पर आएंगे।
लोगों ने किया रिएक्ट
सलमान खान के वापस आने पर ‘बिग बॉस’ के फैंस खुश हो गए हैं। वे पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चलो अब थोड़ा एक्साइटमेंट फील हो रहा है। सलमान के बिना वीकेंड का वार में मजा ही नहीं आता है। वीकेंड का वार, वीकेंड का वार नहीं लगता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘डॉली चायवाला को बुला लिया इन लोगों ने! ये एपिसोड टीआरपी बटोरेगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘थैंक गॉड सलमान वापस आ गया। अब इन घरवालों की अच्छे से क्लास लगेगी।’
ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार पर होगा धमाल, एक या दो नहीं, लगेगी 6 लोगों की क्लास
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # राशीखन्ना