सलमान ने उठाया करण के तलाक पर सवाल, कहा- इतने महान होते तो पहली वाली छोड़ के न जाती और...
3 days ago | 5 Views
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। शो में हर कोई अपना एक अलग ही दांव-पेंच खेलता दिख रहा है। जीत के लिए कंटेस्टेंट घर में बने अपने रिश्तों को भी दांव पर लगा रहे हैं। ऐसे में इस वीक वीकेंड का वार में सलमान खान फुल टशन में नजर आए। सलमान ने घरवालों के पूरे हफ्ते का लेखा जोखा किया और उनकी जमकर क्लास लगाई। हर बार की तरह इस बार भी सलमान के निशाने पर एक नहीं बल्कि घर के कई सदस्य आए। ऐसे में होस्ट ने करण वीर मेहरा से जो कहा उसे सुनकर सभी हैरान रह गए।
करण के तलाक पर बोले सलमान
वीकेंड का वार में एक तरफ जहां सलमान खान ने शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा के रिश्ते पर सवाल उठाया। तो वहीं दूसरी तरफ करण के तलाक को लेकर जो कहा उसे सुनने के बाद खुद करण हैरान रह गए। सलमान ने करण से कहा, 'अगर आप इतने महान हो तो पहली वाली आपको छोड़ के न जाती और आपकी ऐसी हालत नहीं होती।' ये सुनते ही करण ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
लोगों को पसंद नहीं आई सलमान की बात
सलमान खान की ये बात सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आ रही है। यूजर्स ने सलमान पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, 'विवियन डीसेना का भी तलाक हो चुका है उससे ऐसा सवाल क्यों नहीं करते?' एक ने कहा, 'अपने भाई अरबाज और सोहेल से भी यही सवाल करो।' वहीं, कई यूजर्स ने इस बहुत ही चीप बताया।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # करणवीरमेहरा # सलमानखान