सलमान ने बालों की वजह से छोड़ी थी 'तेरे नाम', फिर क्यों मजबूरी में करनी पड़ी शूटिंग?

सलमान ने बालों की वजह से छोड़ी थी 'तेरे नाम', फिर क्यों मजबूरी में करनी पड़ी शूटिंग?

3 months ago | 36 Views

साल 2003 में आई सलमान खान की फिल्म तेरे नाम ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म से सलमान खान का हेयर स्टाइल देश भर में लोकप्रिय हो गया था। ढेरों लड़के भाईजान का बीच की मांग वाला लुक लिए घूमते दिखाई पड़ते थे और सलून वालों की तो जैसे लॉटरी निकल पड़ी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों की वजह से ही सलमान खान ने इस फिल्म को रिजेक्ट भी कर दिया था, लेकिन फिर बाद में कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने यह फिल्म साइन भी कर ली। तो चलिए जानते हैं कि क्या है यह मजेदार किस्सा।

बालों की वजह से रिजेक्ट की थी फिल्म

सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरे नाम' जब सलमान खान को ऑफर की गई तो उन्हें बताया गया कि इंटरवल के बाद वाले सीन में उन्हें गंजा होना है और उनके बाल ट्रिम करके इस तरह से कर दिए जाएंगे। बाल ट्रिम किए जाने की बात सुनते ही सलमान ने सुनील मनचंदा और मुकेश तलरेजा प्रोडक्शन की इस फिल्म को 'ना' कह दिया। बात आई गई हो गई और सलमान खान के साथ प्रोड्यूसर्स भी इस बात पर कनविंस हो गए थे कि वो साथ मिलकर तेरे नाम पर काम नहीं कर पाएंगे।

फिर आया कहानी में यह मेजर ट्विस्ट

लेकिन कहते हैं कि तकदीर का लिखा कोई नहीं बदल सकता। सलमान खान ने सोचा कि फिल्म उनके हाथ से चली गई है। बात आई-गई हो गई और फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें लौटकर वापस 'तेरे नाम' करने के लिए जाना ही पड़ा। सलमान खान फिल्म 'शादी करके फंस गया यार' कर रहे थे और इस फिल्म के प्रोड्यूसर बबी केंट ने अगले दिन की शूटिंग रखी थी। सलमान खान ने उनसे कहा कि आप कल की शूटिंग कैंसिल कर देना क्योंकि मेरी तबीयत थोड़ी डाउन है। तो प्रोड्यूसर ने कहा कि मैंने शिल्पा शेट्टी की डेट ली है और लोकेशन के लिए 18 हजार दिए हैं।

सलमान ने खुद ही उड़ा दिए थे बाल

सलमान ने कहा कि 18 हजार मुझसे ले लेना। लेकिन प्रोड्यूसर नहीं माने और शूटिंग करने की जिद पर अड़े रहे। सलमान खान ने अगले दिन उन्हें सुबह 6 बजे शूटिंग के लिए बुला लिया और जैसे ही वो गए तो सलमान खान ने बाथरूम में जाकर ट्रिमर से अपने सारे बाल उड़ा दिए। सलमान खान जब अगले दिन शूटिंग लोकेशन पर प्रोड्यूसर से मिले तो कुछ पल रुककर उन्होंने कहा- तू 18 हजार देने वाला था ना? इसके बाद उन्होंने 'तेरे नाम' के प्रोड्यूसर से कहा कि बाल तो उड़ गए हैं, तो चलो शूटिंग शुरू कर ले।

ये भी पढ़ें: Sikandar Movie: चोट के बावजूद शूटिंग के लिए लौटे सलमान! भाईजान का 'कमिटमेंट' देख फिदा हुए फैंस

#     

trending

View More