सलमान को मिला था 'चक दे इंडिया' में लीड रोल, इस जिद के चलते हाथ से गई सुपरहिट फिल्म
3 months ago | 24 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग को काफी सराहा गया और इस फिल्म का टाइटल ट्रैक आज भी काफी पॉपुलर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म पहले सलमान खान करने वाले थे। आदित्य चोपड़ा प्रोडक्शन की इस फिल्म को लेकर सलमान खान के साथ बात हो गई थी और दोनों राजी भी थे, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि आदित्य चोपड़ा ने सलमान खान को हटाकर इस फिल्म में शाहरुख खान को लेने का फैसला किया? चलिए जानते हैं बॉलीवुड फिल्म 'चक दे इंडिया' का यह किस्सा।
सलमान करने वाले थे 'चक दे इंडिया' फिल्म
आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की कहानी सलमान खान को सुनाई थी और वह इस पर राजी भी थे, लेकिन एक चीज थी जो सलमान खान को खटक रही थी। सलमान खान चाहते थे कि फिल्म के क्लाइमैक्स में दिखाया जाने वाला भारतीय हॉकी टीम का मैच ऑस्ट्रेलिया से नहीं बल्कि पाकिस्तान के साथ दिखाया जाए। सलमान खान के मुताबिक क्योंकि भारतीय महिला हॉकी टीम का कोच कबीर खान, पाकिस्तान के साथ मैच में ही अपना सब कुछ हार जाता है। इसलिए सलमान चाहते थे कि फिल्म के किरदार को कंम्पलीट सर्किल तभी मिलेगा जब क्लाइमैक्स मैच पाकिस्तान के साथ हो।
बदलने को राजी नहीं थे फिल्म का क्लाइमैक्स
भाईजान को पाकिस्तानी टीम के साथ भारतीय टीम का मैच दिखाया जाना एक मुफीद क्लाइमैक्स होता। हालांकि आदित्य चोपड़ा इस पर राजी नहीं थे। आदित्य चोपड़ा अपने लिखे हुए क्लाइमैक्स पर अडिग थे और भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर काफी संवेदनशील विषय को छूना नहीं चाहते थे। क्योंकि सलमान खान और आदित्य चोपड़ा के बीच क्रिएटिव डिफरेंस आ रहे थे, लिहाजा भाईजान ने फिल्म छोड़ दी और तब शाहरुख खान ने यह फिल्म स्वीकार की। हालांकि बाद में एक दूसरी फिल्म को लेकर आदित्य और सलमान ने हाथ मिलाया।
बाद में आदित्य-सलमान ने बनाई थी यह फिल्म
यह फिल्म थी साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' और यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। हालांकि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी क्योंकि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड को इस फिल्म की कहानी और कॉन्टेंट काफी उकसाने वाला लगा था। बात करें फिल्म 'चक दे इंडिया' की तो तब सिर्फ 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें: जब आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत ने की तारीफ, बोले- 'घर की बोली तक...'HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !