वीकेंड का वार में ईशा की हरकत पर भड़के सलमान, कहा- वीडियो देखा कितनी चीप लग रही है उसमें

वीकेंड का वार में ईशा की हरकत पर भड़के सलमान, कहा- वीडियो देखा कितनी चीप लग रही है उसमें

4 days ago | 5 Views

बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज दिन पर दिन और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब इस बार के वीकेंड के वार को लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं। इस बार सलमान खान के निशाने पर एक नहीं, बल्कि घर के कई सदस्य आने वाले हैं। सलमान के गुस्से का शिकार होने वालों में घर की नई टाइम गॉड ईशा सिंह का नाम भी शामिल है। ईशा ने टाइम गॉड बनने के लिए करण वीर मेहरा के साथ जो चीप हरकत की उसके लिए सलमान उनकी क्लास उनकी क्लास लगाएंगे।

सलमान ने ईशा को लगाई फटकार

वीकेंड का वार में सलमान खान ने ईशा सिंह को करण वीर मेहरा की बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए उन्हें जमकर फटकार लगाई। यही नहीं अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के सामने यह उजागर किया कि वह इस समय कितनी चीप लग रही थी, जब वो करण को अपने पास आने के लिए गलत तरह से बुला रहीं थीं। सलमान ने कहा कि आपने वो वीडियो क्लिप देखा, जब आप करण को अपने बगल में बैठने के लिए बुला रही थीं। उसमें आप कितनी चीप लग रही थीं।

आओ, यहां बैठो मेरे पास…

दरअसल, 26 नवंबर के एपिसोड में टाइम गॉड के चुनाव के लिए टास्क चल रहा था। इस टास्क के दौरान ईशा सिंह ने करण वीर को यह कहकर उकसाना शुरू कर दिया कि 'आओ, यहां बैठो मेरे पास।' इस पर करण वीर ने कहा कि अगर वो आ जाएंगे और वह डर जाएंगी। फिर उन्हें ही वह 'चीप मैन, चीप आदमी' बोलेंगी। इस पर ईशा ने करण वीर से कहा कि तुम तो वैसे भी चीप ही हो। करण ने ईशा को ऐसा न करने लिए उन्हें बार-बार मना किया। इसके बाद ईशा ने अविनाश और रजत दलाल के सामने इसी बात को किसी और ही तरीके से परोसा। इसी बात को लेकर सलमान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।

ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप से डायवोर्स के बाद क्या थी सबसे बड़ी चुनौती? कल्की ने बताया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18     # सलमान खान    

trending

View More