बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद टूट गए सलमान; रातभर नहीं आई नींद, करीबियों के भी घर आने पर रोक

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद टूट गए सलमान; रातभर नहीं आई नींद, करीबियों के भी घर आने पर रोक

2 months ago | 5 Views

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान और उनका परिवार काफी परेशान है। सलमान और उनके घर की सुरक्षा बढ़ाने की खबरें पहले ही आ चुकी हैं। अब हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है तो सलमान के चाहनेवालों की चिंता और बढ़ गई है। सलमान के घर पर सख्त पहरा है और परिचितों को भी आने के लिए मना किया गया है। बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी के गुजरने के बाद से सलमान काफी बेचैन हैं। उन्होंने कुछ दिनों तक सारे पर्सनल कमिटमेंट्स कैंसल कर दिए हैं।

गैलेक्सी के बाहर गार्ड तैनात

बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शुबू लोणकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि जो भी सलमान खान या दाऊद गैंग की मदद करेगा उसे अपना हिसाब-किताब लगाके रखना पड़ेगा। हत्याकांड के बाद सलमान खान और उनके घर की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात कर दिए गए हैं। सलमान के परिचितों से रिक्वेस्ट की गई है कि वे मिलने न आएं।

सो नहीं पाए सलमान

सोर्सेज ने मीडिया हाउस को बताया कि बाबा सिद्दीकी को खोने के बाद सलमान काफी टूट गए हैं और दर्द में हैं। बाबा सिर्फ सलमान के दोस्त नहीं थे बल्कि परिवार की तरह थे। बाबा और जीशान (उनका बेटा) हाल ही में सलमान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे तो बहुत प्यार से उनका स्वागत किया गया था। इस घटना के बाद सलमान भी सच्चे दोस्त की तरह परिवार के पास पहुंचे। हालांकि लीलावती हॉस्पिटल से लौटने के बाद से सलमान सो नहीं पाए हैं और लगातार जीशान और उनके परिवार के टच में हैं।
कुछ दिन किसी से नहीं मिलेंगे सलमान खान

सोर्स के मुताबिक, सिद्दीकी फैमिली से जुड़े सोर्स ने बताया, भाई फोन पर जनाजे से जुड़ी व्यवस्थाएं और बाकी चीजें देख रहे हैं। उन्होंने कुछ दिनों के लिए अपनी सारी पर्सनल मीटिंग्स कैंसल कर दी हैं।

क्या लिखा है पोस्ट में

ओम जय श्रीराम जय भारत। जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को धूल समझता हूं। किया वही जो सत्कर्म था, निभाया मित्रता का धर्मा था। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई को नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दी के शराफत के पुल बांध रहे हैं ये एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है पर जो सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब-किताब लगा के रखना। हमारे किसी भाई को कोी भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया।

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने याद किया ऋषि कपूर की बीमारी वाला वक्त, बताया बुरी खबर के बाद क्या बोलती थीं नीतू

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More