'स्त्री' यूनिवर्स में सलमान-शाहरुख की एंट्री? जान लीजिए इस वायरल पोस्ट का सच

'स्त्री' यूनिवर्स में सलमान-शाहरुख की एंट्री? जान लीजिए इस वायरल पोस्ट का सच

2 days ago | 5 Views

दिनेश विजान का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स तेजी से फैलता चला जा रहा है। 'स्त्री' और 'भेड़िया' के बाद उन्होंने 'स्त्री-2' और 'मुंज्या' जैसी फिल्में दी हैं। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं, लेकिन अब फैंस को इस यूनिवर्स की अन्य फिल्मों का इंतजार है जिनमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' भी शामिल है। मेकर्स ने फिल्म का अनाउंसमेंट किया था और बताया था कि 'स्त्री' यूनिवर्स में एक रोमांटिक जोड़ी की कमी थी जो कि इस फिल्म के जरिए जुड़ेगी। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि मेकर्स अपना बजट बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं और सलमान खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स को इस यूनिवर्स से जोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।

हॉरर कॉमेडी में सलमान-शाहरुख साथ?

तो क्या वाकई शाहरुख-सलमान इस यूनिवर्स को जॉइन करने वाले हैं? सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'दूसरा महायुद्ध' नाम की एक फिल्म में शाहरुख और सलमान खान दोनों एक साथ आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज डेट भी इसी पोस्ट में दी गई है और बताया गया है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 18 अक्तूबर 2028 को रिलीज होगी। यह सोशल मीडिया पोस्ट देखकर लग रहा है कि सलमान खान और शाहरुख खान की इस फिल्म के बारे में विकीपीडिया पर दिया गया है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में इस यूनिवर्स की बाकी की कास्ट को भी शामिल किया गया है।

एक साथ आएगी यह की पूरी स्टार कास्ट

कास्ट की बात करें तो अभी तक वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, शरवरी वाघ और अभय वर्मा समेत आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे इस यूनिवर्स से जुड़ चुके हैं। बता दें कि अभी तक दिनेश विजान या फिर उनकी टीम ने उनके हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स से जुड़ा कोई ऐसा अनाउंसमेंट नहीं किया है। सलमान खान और शाहरुख खान के एक ही फिल्म में साथ नजर आने के बारे में अभी तक सिर्फ 'टाइगर वर्सेज पठान' की खबरें उड़ी हैं और इसका फी अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

कमेंट सेक्शन में क्या बोल रही है पब्लिक?

बात करें पोस्ट की तो दिनेश विजान और मैडॉक के विकीपीडिया पेज पर जाने पर इस तरह की कोई खबर नजर नहीं आती है। इससे साफ हो जाता है कि यह पोस्ट महज एक झूठ है। जहां एक तरफ कमेंट सेक्शन में लोग एक्साएटेड नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने लिखा- विकीपीडिया पेज को एडिट किया जा सकता है तो जब तक प्रोडक्शन हाउस कोई ऐलान नहीं कर देता तब तक हमें कोई खास उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बता दें कि स्त्री यूनिवर्स की पिछली फिल्म स्त्री-2 थी जिसे जनता का बेशुमार प्यार मिला था।

ये भी पढ़ें: अम्मा करीना कपूर की सैंडल्स हाथ में लिए चलते रहे तैमूर अली खान, यूजर्स बोले ‘छोटे जेंटलमैन’

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# स्त्री     # दिनेशविजान     # भेड़िया    

trending

View More