
सलमान खान की सिकंदर का टीजर रिलीज पोस्टपोन, मनमोहन सिंह के निधन के बाद लिया ये फैसला
3 months ago | 5 Views
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर शुक्रवार को यानी कि भाईजान के बर्थडे पर रिलीज होना था। फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अब इसकी रिलीज को कैंसल कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के शोक में फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला लिया है और फैंस को समझने को बोला है। मेकर्स ने यह भी बताया है कि अब टीजर किस दिन रिलीज होगा।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन से हम काफी दुखी हैं और इसलिए बड़े ही खेद के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि सिकंदर के टीजर कि रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है।’
कब होगा टीजर रिलीज
उन्होंने बताया कि टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11.07 बजे रिलीज होगा। मेकर्स ने आगे लिखा कि शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं। समझने के लिए धन्यवाद।
सलमान के बर्थडे पर रिलीज होना था टीजर
बता दें कि गुरुवार शाम को ही मेकर्स और खुद सलमान ने अनाउंस किया था कि शुक्रवार को सलमान के बर्थडे पर फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सिकंदर को एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं।
मुरुगादॉस टैलेंटेड डायरेक्टर्स में से एक हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरी होगी और इसके साथ ही इसमें एक सोशल मैसेज है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: अनुष्का-विराट के वेडिंग फोटोग्राफर ने खोला किस वाली तस्वीर का सीक्रेट, बताया क्यों है फेवरिट फोटो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सलमान खान # बॉलीवुड