
सलमान खान की सिकंदर में होगा गजनी जैसा सरप्राइज एलिमेंट, डायरेक्टर बोले, 'मैंने प्यार किया…'
6 days ago | 5 Views
सलमान खान की अगली फिल्म सिकंदर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। सलमान खान फिल्म में दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। सलमान खान की फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस के इस उत्साह के बीच फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने फिल्म को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि सलमान खान की सिकंदर में आमिर खान की गजनी जैसा सरप्राइज एलिमेंट होगा।
सिकंदर में होगा गजनी वाला सरप्राइज एलिमेंट
मिड डे रिपोर्ट के मुताबिक, एआर मुरुगादॉस से एक पब्लिकेशन हाउस ने पूछा कि गजनी में एक्शन के साथ-साथ एक इमोशनल कोर भी था, क्या सिकंदर में भी ऐसा होगा? डायरेक्टर ने सवाल के जवाब में कहा, बिल्कुल, ये केवल मास फिल्म नहीं है, इसमें तगड़े फैमिली इमोशन्स हैं। गजनी एक बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के प्यार की कहानी थी, लेकिन ये एक पति-पत्नी के रिश्ते की कहानी होगी। फिल्म दिखाएगी कि आजकल परिवार कैसे फंक्शन करते हैं, कपल एक दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। ये फिल्म का हाईलाइट होगा। हालांकि, गजनी दर्शकों को एक साइको थ्रिलर फिल्म लगी थी, आमिर और असिन की लव स्टोरी एक सरप्राइज एलिमेंट थी। ठीक इसी तरह इसमें भी प्यार का एक एलिमेंट होगा जो दर्शकों को पसंद आएगा।
हर बैकग्राउंड के लोगों को पसंद आएगी सलमान की फिल्म
मुरुगादॉस ने आगे कहा कि ये फिल्म सलमान खान के करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म होगी। यह सिर्फ ईद पर मनोरंजन वाली फिल्म नहीं है- इसमें एक्शन, इमोशन का मिक्स होगा। फिल्म में मास अपील होगी, फिल्म हर बैकग्राउंड के लोगों से कनेक्ट करेगी। ये फिल्म सलमान खान के फैंस से लेकर फैमिली ऑडियंस को ये फिल्म पसंद आएगी।
मुरुगादॉस ने बताया कि जिन लोगों को सलमान खान मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन में पसंद आए हैं, उन्हें सिकंदर अच्छी लगेगी। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें:अजय देवगन के साथ जुड़ा था ईशा देओल का नाम, एक्ट्रेस अब बोलीं- हम उस समय साथ में...