सलमान खान की 'सिकंदर' हटा रहे थिएटर मालिक, पब्लिक की घटती डिमांड में इस फिल्म को मिला मौका

सलमान खान की 'सिकंदर' हटा रहे थिएटर मालिक, पब्लिक की घटती डिमांड में इस फिल्म को मिला मौका

10 days ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं कर सकी जिसकी दर्शकों को इससे उम्मीद थी। ट्रेड विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की थी, कि फिल्म रिलीज वाले दिन ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी। लेकिन 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन सिर्फ 30 करोड़ कमाए और वर्ल्डवाइड कलेक्शन महज 50 करोड़ रुपये रहा। फिल्म को IMDb पर सिर्फ 5.1 रेटिंग मिली है। आलम यह है कि अब थिएटर मालिकों ने फिल्म के शोज घटाने शुरू कर दिए हैं।

सिकंदर की जगह लगाईं दूसरी फिल्में

ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की रिलीज के बाद अगले दिन ईद पर बिजनेस में ग्रोथ देखने को मिली। लेकिन क्योंकि फिल्म के लिए डिमांड घटती नजर आ रही है। इसलिए कई शोज में 'सिकंदर' को दूसरी फिल्मों से रिप्लेस कर दिया है। बता दें कि एक तरफ मोहनलाल की एल2 जलवा दिखा रही है वहीं दूसरी तरफ सनी देओल की 'जाट' जल्द ही थिएटर्स में आने वाली है। ऐसे में सिकंदर की कमाई में आगे और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

नहीं चला मुर्गोदास के तरकश का तीर

बात फिल्म की कमाई की करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक 60 करोड़ के लगभग कमा चुकी है और कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। हालांकि बजट और कमाई को लेकर की जा रही उम्मीद के हिसाब से यह आंकड़ा खास नहीं है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' का निर्देशन एम.मुर्गोदास ने किया है जो गजनी और हॉलिडे जैसी कमाल की फिल्में बना चुके हैं। लंबे वक्त बाद उन्होंने कोई हिंदी फिल्म बनाई है लेकिन यह दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई।

ये भी पढ़ें: तुम्हारी गिनती कुत्तों में करूंगी मैं… जानें स्टेज से किस बात पर भड़कीं अक्षरा सिंह
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सलमानखान     # सिकंदर    

trending

View More