
सलमान खान की सिकंदर ने रिलीज से पहले की बंपर कमाई, कुछ ही घंटों में बिके 40 हजार टिकट
3 days ago | 5 Views
सलमान खान इस ईद के मौके पर सिकंदर फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसकी मंगलवार सुबह से एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई। कुछ ही घंटों के अंदर 40 हजार से ज्यादा टिकट्स सिंकदर के बिक चुके हैं। हिंदी के 2डी वर्जन के टिकटों की कुल बिक्री 1.13 करोड़ रुपये की हुई है। वहीं, ब्लॉक सीट्स के टिकट्स मिलाकर फिल्म रिलीज से पहले ही अब तक 5.01 करोड़ की कमाई कर चुकी है। देश में सिकंदर के 7952 शो दिखाए जाएंगे।
कहां ज्यादा बिके टिकट
सैकनिक की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा 21.84 लाख के सिकंदर के टिकट दिल्ली में बिके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 20.39 लाख के टिकट बिके, जबकि राजस्थान में 13.33 लाख के टिकट बिक चुके हैं। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 1.15 हजार टिकट बिके हैं। माना जा रहा है कि सलमान की फिल्म अपने वीकेंड पर 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के सीईओ रेवेन्यू एंड ऑपरेशंस गौतम दत्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि सलमान खान की रिलीज ग्रैंड सेलिब्रेशन होती है। एक साल सलमान खान के बड़े पर्दे पर लौटने से फैंस में उत्साह बढ़ रहा है और ट्रेलर ने पहले से ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है।
कब रिलीज हो रही फिल्म
इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जबकि सलमान खान फिल्म्स और नाडियाडवाला एंड सन्स ने इसे प्रॉड्यूस किया है। सलमान खान के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हैं। उनकी कई फिल्में बड़े पर्दे पर सुपरहिट रह चुकी हैं। इसके अलावा, काजल अग्रवाल, अंजनी धवन भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें: तमिल के पॉपुलर एक्टर मनोज भारतीराजा का निधन, हार्ट अटैक से गई जान