सलमान खान ने रश्मिका मंदाना की तारीफ में कह दी ये बात, कहा-एक्ट्रेस के बच्चों के साथ भी करेंगे काम
6 days ago | 5 Views
सलमान खान ने फिल्म सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर रश्मिका मंदाना के काम की तारीफ की है। एक्टर ने बताया कैसे उन्होंर पुष्पा 2 और सिकंदर की शूटिंग जारी रखी।
सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर में पहली बार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। दोनों की उम्र में करीब 30 साल का अंतर है। दबंग खान ने सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उम्र के इस अंतर और रश्मिका के साथ काम करने के अपनी अनुभवों पर बात की। एक्टर ने बताया कि रश्मिका उन्हें उनके जवानी के दिनों की याद दिलाती हैं। साथ ही बीमारी की हालत में फिल्म की शूटिंग नहीं कैंसिल करने के लिए तारीफ की।
सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब सलमान से रश्मिका के साथ उम्र में इतने फर्क के बारे में सवाल किया तो एक्टर ने कहा, "फिर वो बोलते हैं 31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझ में। जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं है, हीरोइन के पिता को प्रॉब्लम नहीं है, तुमको क्या प्रॉब्लम है? कल जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे, तो उनके साथ भी काम करेंगे। पति की इजाजत तो मिल ही जाएगी ना?”
सलमान खान ने रश्मिका की तारीफ करते हुए कहा, "उसने अपना बेस्ट दिया है। उस समय वो पुष्पा 2 की शूटिंग कर रही थीं। वो शाम 7 बजे तक शूटिंग खत्म कर लेती थीं और रात 9 बजे से शूटिंग के लिए हमारे साथ जुड़ जाती थीं। वह सुबह 6।30 बजे तक हमारे साथ काम करती थीं और फिर पुष्पा 2 के लिए काम पर वापस चली जाती थीं और तब जब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। और फिर, पैर में चोट लगने के बाद, उन्होंने हमारे साथ शूटिंग जारी रखी और एक भी दिन शूटिंग कैंसिल नहीं की। वह मुझे मेरे जवानी के दिनों की याद दिलाती है।"
बता दें, सिकंदर में सलमान और रश्मिका पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी को देखने के लिए इनके फेंस एक्साइटेड हैं। फिल्म 30 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: 'रिया चक्रवर्ती पर ऐसे टूट पड़े थे जैसे...' दिया मिर्जा बोलीं- माफी मांगे मीडिया, इतना तो कर सकते हो