वीकेंड का वार में सलमान खान बोले- विवियन को लाडला बोलने पर जलते हैं करण और शिल्पा ने उन्हें...
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार आज बेहद ही खास होने वाला है। शो पर नहीं, बल्कि कई मेहमान आने वाले हैं, जो अपनी मौजूदगी से घर में चार चांद लगा देंगे। वीकेंड का वार में इस हफ्ते डॉली चायवाला, सिंगर खुशी, विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा, राशि खन्ना के साथ अशनीर ग्रोवर भी पहुंचेगे। ऐसे में सलमान वायरल सेंसेशन सुरों की मल्लिका खुशी का बेहद ही खास अंदाज में स्वागत करते हैं और उनसे करण वीर के लिए गाना गाने को कहते हैं, जिसे सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है।
खुशी का गाना सुन सलमान की छूटी हंसी
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान कहते हैं, 'आ रही हैं इस स्टेज पर सुरों की मल्लिका खुशी।' इसके बाद खुशी सलमान का ही गाना गाती हैं 'जीने के हैं चार दिन...'। उनकी आवाज में इस गाने को सुनकर सभी ही हंसी छूट जाती है। इसके बाद खुशी कई और गाने भी गाती नजर आईं।
करणवीर के लिए गाया ये गाना
सलमान खान, खुशी से कहते हैं, 'एक सिचुवेशन देता हूं आपको, उस पर आपको गाना होगा। शो में कोई है जो विवियन से जलता है, जब उसे कोई लाडला बोलता है और शिल्पा ने उसे टाइम गॉड बनाया तो करण के लिए आप एक गाना सुनाइए प्लीस।' इसके बाद खुशी ने गोविंदा और करिश्मा कपूर का हिट सॉन्ग 'मैं तो रस्ते पे जा रहा था, मैं भेलपुरी खा रहा था...। गया।' इस गाने को सुनकर सलमान खान भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए। उनके एक्सप्रेशन देख बाकी सभी को भी हंसी आ गई।
बता दें कि बिग बॉस 18' में इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इस लिस्ट में श्रुतिका अर्जुन, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, कशिश कपूर, रजत दलाल,और दिग्विजय सिंह राठी का नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के पैर में लगी चोट, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कहा- मालदीव से मिली निशानी