सलमान खान ने अनंत-राधिका के लिए किया पोस्ट, लिखा- जब तुम दोनों मम्मी-पापा बनोगे तब...
5 months ago | 32 Views
बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पिछले दिनों खूब चर्चा में रही। बॉलीवुड सितारों से लेकर खेल जगत तक और राजनेताओं से लेकर उद्योगपतियों तक हर कोई इस शाही शादी का हिस्सा बना। सुपरस्टार सलमान खान भी इस शादी का हिस्सा थे और अब जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुकम्मल हो चुकी है तब सलमान खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके दोनों को शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही लिखा है कि वो इंतजार नहीं कर सकते जब अनंत-राधिका पेरेंट्स बनेंगे और वह उनके साथ डांस करेंगे।
सलमान खान ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?
सलमान खान ने अपनी X पोस्ट में लिखा, “अनंत और राधिका, मिस्टर एंड मिसेज अनंत अंबानी। मैंने देखा है वो प्यार जो तुम दोनों में एक दूसरे के लिए और एक दूसरे के परिवार के लिए है। इस ब्रह्मांड ने तुम दोनों को साथ में स्वीकार किया है। तुम दोनों के लिए ढेर सारी खुशियों और स्वास्थ्य की कामना करता हूं। तुम दोनों पर ऊपर वाला अपना आशीर्वाद बनाए रखे। जब तुम दोनों माता-पिता बनोगे तब तुम्हारे साथ खुलकर नाचने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”
कमेंट सेक्शन में क्या बोले सलमान खान?
जहां एक तरफ लोगों ने सलमान खान की पोस्ट पर उनकी शादी से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं वहीं दूसरी तरफ फैंस सलमान खान की शादी के बारे में सवाल करते दिखाई पड़े। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "भाई आप भी ब्याह कर लो। हमसे भी इंतजार नहीं हो रहा है।" दूसरे ने लिखा, "भाई तू कब करेगा शादी?" एक फैन ने कमेंट किया, "भाईजान इंडस्ट्री के सबसे एलिजिबल बेचलर हैं।" वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: बिग बॉस ने खेल दिया मास्टर स्ट्रोक, इन तीनों को ‘बाहरवाला’ बनाकर मचाई हलचल
#