इस फिल्म में रेखा के देवर बने थे सलमान खान, की थी मूवी फ्लॉप होने की प्रार्थना
1 month ago | 5 Views
सलमान खान बचपन में रेखा के पड़ोसी थे। रेखा बता चुकी हैं कि उन्होंने कई बार सलमान को साइकल से उनका पीछा करते भी देखा है। इंट्रेस्टिंग बात है कि कैमियोज को छोड़ दें तो रेखा के साथ सलमान खान ने एक ही फिल्म की है। यह उनके करियर की पहली फिल्म थी। सलमान इस फिल्म में साइड रोल में थे और नेगेटिव रोल निभाया था। उससे भी ज्यादा मजेदार बात यह है कि सलमान चाहते थे कि यह फिल्म कोई न देखे। इसके लिए उन्होंने प्रार्थना की थी लेकिन ईश्वर ने उनकी नहीं सुनी। हम बात कर रहे हैं फिल्म बीवी हो तो ऐसी की।
एक्टिंग पर शर्मिंदा थे सलमान खान
फिल्म बीवी हो तो ऐसी 1988 में आई थी। सलमान खान ने इस मूवी के लिए हां इसलिए कर दिया था क्योंकि उनके पास दूसरे ऑप्शंस नहीं थे। सलमान फिल्म में रेखा के देवर विक्रम भंडारी बने थे। प्रभु चावला के साथ सीधी बात में सलमान खान ने बताया था कि बीवी हो तो ऐसी में वह अपना काम देखकर शर्मिंदा थे। सलमान बोले थे, 'मैंने स्क्रिप्ट सुनकर फिल्म साइन कर ली थी और यह मुझे बहुत पसंद भी आई थी लेकिन मुझे लगता है कि इस ग्रह पर मैं पहला ऐसा शख्स होऊंगा जिसने प्रार्थना की थी कि कोई ये फिल्म न देखे, मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही थी।' हालांकि फिल्म बहुत चली और 100 दिनों तक सिनेमाहॉल्स से नहीं उतरी थी।
रेनू आर्या थीं सलमान के ऑपोजिट
फिल्म में सलमान खान काफी दुबले-पतले थे। उनकी ऐक्टिंग भी कुछ खास नहीं थी। वह अमीर घर के बिगड़े लड़के के रोल में थे। रेनू आर्या उनके ऑपोजिट थीं, उनके साथ भी अच्छा बर्ताव नहीं करते थे। बीवी हो तो ऐसी के बाद सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया आई। इसके बाद वह लड़कियों के बीच काफी पॉप्युलर हो गए।
ये भी पढ़ें: मैं हंगामा मचा दूंगा… तेरे नाम शूट में जब थप्पड़ पड़ने से पहले इंदिरा से बोले सलमान खान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सलमान खान # बॉलीवुड