सलमान खान होते सनम तेरी कसम के हीरो, डायरेक्टर ने बताई भाईजान को न लेने की वजह

सलमान खान होते सनम तेरी कसम के हीरो, डायरेक्टर ने बताई भाईजान को न लेने की वजह

1 month ago | 5 Views

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म सनम तेरी कसम खबरों में बनी हुई है। हाल में फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अब फिल्म के डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर ये फिल्म 90 के दशक में बनी होती तो सलमान, हर्षवर्धन के किरदार के लिए एकदम सही पसंद होते। डायरेक्टर ने सलमान के लुक्स, मासूमियत और जिस तरह से वो हीरोइन के साथ रोमांस करते हैं उसकी तारीफ की। विनय ने सलमान को उस दौर का सबसे रोमांटिक हीरो बताया।

सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स से जब पूछा गया कि अगर यह फिल्म 90 के दशक में बनती तो इसमें कौन लीड हीरो होता, तो उन्होंने कहा, “100% सलमान ही होते! उनकी आंखों में मासूमियत, जिस तरह से वे लड़की को देखते और पकड़ते हैं, उनमें विचारों और भावनाओं की प्योरिटी है, वो उस दौर के परफेक्ट रोमांटिक हीरो थे और वो हमारे परफेक्ट इंदर होते। जब सलमान सर किसी फिल्म में होते हैं, तो वे अपने को-एक्टर को खास बना देते हैं क्योंकि वो खुद बहुत खास हैं। हम उनके साथ जिस किसी को भी कास्ट कर सकते थे, वह खास होता और फिर चाहे वह कोई नया कलाकार होता। उनकी मौजूदगी ही उनकी हीरोइन को खास बना देती है। वो 90 के दशक के सबसे बेहतरीन रोमांटिक हीरो थे।”

बता दें, विनय और राधिका ने अपने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया था कि सलमान ने उनकी फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी। उन्होंने कहा था कि उस समय वो अपने साथ फिल्म की स्क्रिप्ट ले कर चला करते थे। एक दिन वो गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर थे तभी सलमान ने उन्हें देखा और और मिलने के लिए बुलाया। एक्टर ने उस समय उनकी फिल्म लकी-नो टाइम फॉर लव साइन की थी। इस फिल्म से ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली स्नेहा उल्लाल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

ये भी पढ़ें: इसलिए रामायण में रावण का किरदार निभाना चाहते हैं KGF स्टार यश, कहा-कोई दूसरा रोल देते, मैं नहीं करता

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सनम तेरी कसम     # राधिका राय     # विनय सपरू    

trending

View More