
सलमान खान इसलिए नहीं कर रहे हैं अपनी फिल्म सिकंदर का प्रमोशन, ट्रेलर इवेंट भी हुआ कैंसिल
2 days ago | 5 Views
सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म ईद से ठीक एक दिन पहले थिएटर में दस्तक दे रही है। फिल्म में एक्टर अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस एक्साइटेड है। ऐसी उम्मीदें थीं कि सलमान खान अपनी इस फिल्म को बड़े स्तर पर प्रोमोट करेंगे। लेकिन कुछ खास वजहों के चलते फिल्म का प्रमोशन नहीं होगा।
सलमान खान की सिकंदर अगले रविवार यानी 30 मार्च को रिलीज हो रही है। कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन एक्टर को किसी इवेंट या शो पर फिल्म प्रोमोट करते नहीं देखा गया। अब इसके पीछे का का कारण सामने आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को मिली धमकियों के बाद उन्हें फिल्म प्रोमोट करते हुए नहीं देखा जा रहा है। फिल्म का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च भी होना था जिसमें 30 हज़ार लोगों के शामिल होने की खबर थी। लेकिन एक्टर की सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि, अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एक्टर डिजिटली और एकाध इवेंट का हिस्सा बनकर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा सिकंदर को लेकर खबर आ रही है कि मेकर्स ने ट्रेलर का फाइनल कट तैयार कर लिया है। ये ट्रेलर बिना किसी ग्रैंड इवेंट के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
बता दें, फिल्म में सलमान खान सिकंदर बनकर दुश्मनों के साथ जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। इस फिल्म में पहली बार एक्टर को रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा। इनके अलावा फिल्म बाहुबली के कटप्पा एक्टर सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतिक बब्बर अहम किरदारों में नजर आएंगे। रिपोर्ट थी कि शरमन जोशी भी ये फिल्म कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उनसे जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई है। फिल्म 30 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित ने रिजेक्ट किया खतरों के खिलाड़ी, बोले- 'मेंटली और इमोशनली…'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सिकंदर # सलमान खान