सलमान खान जान की धमकियों के बीच जा रहे हैं दुबई, जानें क्या है वो खास वजह
2 months ago | 5 Views
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। हालांकि वह अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं। रीसेंटली उन्होंने बिग बॉस 18 में वीकेंड का वॉर शूट किया। इसके बाद उनकी फिल्मों की शूटिंग की खबर आई। अब रिपोर्ट्स है कि सलमान खान दुबई दजा रहे हैं। वहां उनका दबंग रीलोड इवेंड है।
इवेंट में होंगे ये लोग
सलमान खान कड़ी सुरक्षा के घेरे में हैं। लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद उनका परिवार और करीबी चिंता में हैं। इस बीच सलमान खान अपना काम प्रभावित नहीं होने दे रहे। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान इंटरनैशनल शो दबंग रीलोडेडे में हिस्सा लेने दुबई जा रहे हैं। यह इवेंट 7 दिसंबर को होगा। रिपोर्ट है कि सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल भी साथ होंगे।
सलमान को मिल रही हैं धमकियां
बता दें कि बीते दिनों सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया था जिसमें हिंट किया गया था कि सलमान की मदद करने वालों के साथ ऐसा होगा। इससे पहले सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चल चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: प्रिंस नरूला और युविका की नन्ही पारी से मिलिए
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !