सलमान खान ने कंगना को ऑफर की थीं अपनी ये फिल्में, बोलीं- मैंने सोचा ये क्या रोल दिया है
2 months ago | 21 Views
कंगना रनौत का बॉलीवुड के ज्यादातर सितारों के साथ 36 का आंकड़ा रहता है। बावजूद इसके कि हिंदी सिनेमा की वजह से ही आज वो इस मुकाम पर हैं, कंगना रनौत खुद को बॉलीवुड का हिस्सा तक नहीं मानती हैं। कंगना रनौत ने जहां बॉलीवुड के कई कमाल की फिल्में दी हैं, तो वहीं उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट ठुकराए भी हैं। एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' जैसी फिल्में ऑफर हुई थीं जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। ये फिल्में बाद में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुईं।
कंगना ने रिजेक्ट की थीं सलमान की फिल्में
कंगना रनौत ने फिल्म सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें सलमान खान का कॉल आया था और उन्होंने 'इमरजेंसी' की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी फिल्म बनाई है। कंगना ने भी सलमान खान के इन शब्दों की तारीफ की। बातचीत के दौरान कंगना रनौत ने वो वक्त याद किया जब उन्होंने सलमान खान की फिल्में ठुकरा दी थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "सलमान खान ने मुझे बरजंगी भाईजान में काम ऑफर किया था। मैंने सोचा ये क्या रोल दिया है। फिर उन्होंने मुझे सुल्तान ऑफर की। मैंने वो फिल्म भी नहीं ली।"
सलमान खान से टच में रहती हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने बताया कि इसके बाद सलमान खान का रिएक्शन था कि अब और क्या ऑफर करूं तुम्हें। बता दें कि बजरंगी भाईजान में करीना कपूर खान ने और सुल्तान में अनुष्का शर्मा ने काम किया था और ये दोनों ही फिल्में कमाल की हिट रही थीं। दोनों ने भले ही साथ काम नहीं किया लेकिन दोनों एक्टर्स लगातार टच में रहे थे। कंगना रनौत अपनी फिल्म तेजस को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के मंच पर भी गई थीं जहां उन्होंने सलमान खान की मिमिक्री भी करने की कोशिश की।
कितने करोड़ में बनी है कंगना की इमरजेंसी?
कंगना रनौत ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा, "सलमान खान बहुत नेकदिल इंसान हैं और वो मुझसे बात करते रहते हैं। अभी इमरजेंसी के वक्त भी उन्होंने कहा कि वो फिल्म उन्हें देखनी है। उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि यह अच्छी फिल्म है।" बता दें कि फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत में बन रही इस फिल्म में एक्ट्रेस ने काम करने के साथ-साथ इसे डायरेक्ट भी किया है।
ये भी पढ़ें: आर्यन को शाहरुख खान से विरासत में मिला ये गुण, मनोज पाहवा बोले-वो अपने पिता की तरह रोज 18 से 20 घंटे तक... #