सलमान खान ने उड़ाया था प्रोफेशन का मजाक, अब अरफीन बोले- मुझे पता है उन्होंने जानबूझकर...

सलमान खान ने उड़ाया था प्रोफेशन का मजाक, अब अरफीन बोले- मुझे पता है उन्होंने जानबूझकर...

20 days ago | 5 Views

अरफीन खान अपनी पत्नी सारा अरफीन खान के साथ बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट बनकर आए थे। अरफीन हाल ही में शो से बाहर हुए हैं और अब वह इंटरव्यूज में शो को लेकर अपने एक्सपीरियंस और बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर बात कर रहे हैं। इससे पहले एक वीकेंड का वार में सलमान ने अरफीन के माइंड कोच होने पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने अरफीन के प्रोफेशन का मजाक बनाया था। अब अरफीन ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि सलमान की बात का उन पर काफी असर पड़ा था।

सलमान को लेकर क्या बोले

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अरफीन ने कहा, 'जब सुपरस्टार जैसे सलमान मजाक बनाते हैं आपके प्रोफेशनल का तो इसका आप पर काफी असर पड़ता है। हालांकि मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। उन्हें पता नहीं है मैं क्या करता हूं। यही वजह है कि मैं उनके सारे सवालों का जवाब दे रहा था, लेकिन मिसकम्यूनिकेशन हो गया था। मुझे पता है उन्होंने जानबूझकर मेरा या मेरे प्रोफेशन का मजाक नहीं बनाया है।'

अरफीन ने आगे कहा, 'मुझे लगता है इससे मेरा प्रोफेशनल और बढ़ेगा। अब लोग और जानना चाहते हैं कि माइंड कोच क्या होते हैं।'

अरफीन का प्रोफेशन

अरफीन के बारे में बता दें कि वह ट्रेडेक्स स्पीकर और ऑथर हैं और वह ऋतिक रोशन के लाइफ कोच रहे हैं। उनकी ऑफिशियल वेबसाइट को 25 साल से ज्यादा हो गए हैं और उन्होंने 47 देश में 600,000 हजार लोगों की मदद की है पर्सनल और प्रोफेशनल।

ये भी पढ़ें: अभिषेक-निमृत में चल रहीं अफवाहों के बीच अमिताभ का एक्ट्रेस को लिखा खत वायरल, जानें क्या कहा था

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सलमान खान     # बॉलीवुड    

trending

View More