सलमान खान नहीं चाहते थे गोविंदा संग काम करना, शूटिंग के दौरान कहा- इससे लड़ कर…

सलमान खान नहीं चाहते थे गोविंदा संग काम करना, शूटिंग के दौरान कहा- इससे लड़ कर…

4 months ago | 37 Views

गोविंदा और निर्देशक डेविड धवन की जोड़ी ने सिनेमा जगत के ढेरों ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। डेविड धवन ने अरबाज खान के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त वही इकलौते ऐसे निर्देशक थे जो गोविंदा को संभाल सकते थे। गोविंदा के लेट आने की आदत और कई बार सीन को अपने हिसाब से इंप्रोवाइज करने को लेकर डेविड ने बताया कि 'मेरा काम खत्म करवाता था' वो। बातचीत के दौरन डेविड धवन ने यह भी बताया कि सलमान खान लेट आने की आदत के चलते गोविंदा के साथ काम नहीं करना चाहते थे।

गोविंदा और डेविड के बीच थी कमाल केमिस्ट्री

बॉलीवुड बबल के यूट्यूब चैनल पर अरबाज खान के साथ बातचीत में डेविड धवन ने गोविंदा को किंग ऑफ इंप्रोवाइजेशन कहा। गोविंदा और डेविड ने मिलकर इंडस्ट्री को राजा बाबू, कुली नं 1, हीरो नं 1, आंखें, साजन चले ससुराल जैसी फिल्में दी थीं। क्योंकि डेविड और गोविंदा दोनों ही बिना चीजों को खास प्लान किए करने में यकीन रखते थे, तो इसे लेकर डेविड ने कहा कि उनकी और गोविंदा की एक खास लैंग्वेज थी जिसमें वो दोनों बात कर पाते थे। जैसे डेविड ने कहा कि मैं कहता था कि रबड़ है सीन तो गोविंदा समझ जाता था कि खींचा हुआ सीन है।

सलमान नहीं चाहते थे गोविंदा संग काम करना

डेविड ने फिर सलमान खान और गोविंदा के साथ में फिल्म पार्टनर में काम करने को लेकर भी बातें कीं। निर्देशक ने बताया कि उनकी गोविंदा और सलमान को साथ में कास्ट करने को लेकर बात की थी। डेविड ने बताया, "मैंने कहा कि क्या हम सलमान भाई और गोविंदा को साथ में कास्ट कर सकते हैं? उन्हें मेरा आइडिया पसंद आया और मैं सलमान भाई के पास गया लेकिन वो गोविंदा के साथ काम करने को लेकर खास उत्सुक नहीं थे। तब मैंने उनसे कहा कि चलो ना करते हैं यह अपने आप में एक बड़ी चीज होगी।"

जब सलमान ने कहा- इससे लड़ने का फायदा नहीं

डेविड ने इसके बाद शूटिंग के दौरान गोविंदा और सलमान खान का एक किस्सा और याद किया और बताया, "एक दिन जब हम बैंकॉक में शूटिंग कर रहे थे तब सलमान ने एक दिन मुझे बताया और कहा कि डेविड यार इससे लड़ कर फायदा नहीं है।" सलमान खान गोविंदा की बात कर रहे थे। डेविड ने अनिल कपूर के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी बताया और कहा कि अनिल बहुत मेहनती एक्टर था। गोविंदा मक्खन की तरह था। डेविड ने बताया कि कई बार अनिल कपूर डेविड और गोविंदा के साथ काम करने को लेकर अपसेट हो जाते थे और कहते थे कि आप दोनों साथ में बहुत काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: मान्यत्ता दत्त ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त को बर्थडे की बधाई दी #     

trending

View More