सलमान खान ने कन्फर्म किया, टूटी हैं 2 पसलियां, फैन्स बोले अब इसको सीरियसली लीजिए
3 months ago | 23 Views
सलमान खान की सेहत ठीक ना होने की खबरें बीते कई दिनों से आ रही हैं। अब एक इवेंट में उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की कि उनकी दो पसलियां टूटी हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और उनके कई फैन्स को चिंता हो रही है। पहले ये भी कयास लग रहे थे कि फिट न होने की वजह से सलमान इस बार बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि इवेंट में पहुंचकर उन्होंने पुष्टि कर दी कि इस बार भी घरवालों को फटकार लगाने वीकेंड का वार पर सलमान ही आएंगे।
बिग बॉस इवेंट में इंजरी पर बोले सलमान
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में सलमान खान की जगह इस बार अनिल कपूर होस्ट थे। बिग बॉस 18 होस्ट करने की बारी आई तो फिर से चर्चा शुरू हुआ कि सलमान इसे होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि सलमान बिग बॉस के इवेंट में नजर आए तो यह कन्फर्म हो गया कि वह यह सीजन होस्ट करेंगे। इस बीच एक वीडियो ने फैन्स की चिंता बढ़ा दी है। इस वीडियो में सलमान अपनी वैनिटी में जाते दिख रहे हैं। इसी बीच फोटोग्राफर्स उन्हें घेरने लगते हैं। सलमान इस बीच आसपास के लोगों से बोलते हैं, 'संभाल के दो पसलियां टूटी हैं।'
फैन्स को हुई चिंता
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सर्कुलेट हुआ तो उनके फैन्स जल्दी ठीक करने की दुआ कर रहे हैं। एक ने लिखा है, जल्दी ठीक हो जाइए सलमान भाई। एक और कमेंट है, मिस्टर सलमान खान रिब इंजरी को सीरियसली लीजिए। एक ने लिखा है, हेल्थ से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं।
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 : शो के फिनाले की डेट आई सामने, टॉप 3 कंटेस्टेंट्स को लेकर भी आया अपडेट
#