सलमान खान इस एक्टर को बुलाते हैं मरियल और सुखंडी, बोले- वह मुंह पर गाली देते हैं लेकिन...
1 month ago | 5 Views
भाभीजी घर पर हैं एक्टर आसिफ शेख सलमान खान को लंबे वक्त से जानते हैं। दोनों ने साथ में कई मूवीज में काम किया है। अब एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ ने बताया कि सलमान उनको मरियल और सुखंडी कहकर बुलाते हैं। आसिफ ने सलमान के साथ के पुराने किस्से भी याद किए जब दोनों शूटिंग के दौरान खूब मस्ती भी करते थे। उन्होंने कहा कि सलमान बहुत सच्चे इंसान हैं।
सलमान के लिए आसिफ हैं सुखंडी
आसिफ शेख ने लल्लनटॉप से बातचीत में बताया, 'उनके परिवार में हर कोई बॉडी बिल्डर है। मुझे देखिए। मैं कितना पतला हूं। सलमान खान को जिसे भी पतला बोलना होता है तो वह आसिफ की तरह मरियल बोलते हैं। उनके लिए मैं पतले लोगों का सिंबल हूं। इसीलिए वह मुझे सुखंडी बोलते हैं।
आसिफ ने याद किया पुराना वक्त
आसिफ ने 1997 का एक किस्सा याद किया। उस वक्त वह औजार फिल्म में काम कर रहे थे। आसिफ ने बताया, 'मेरा एक दोस्त था। उसने नई गाड़ी खरीदी थी। वह मुझे दिखाने आया तो सलमान उससे बोले, मुझे दो, टेस्ट ड्राइव करके आता हूं। सलमान ने जैसे गाड़ी चलाई मेरा दोस्त काफी डर गया। उसने मेरी जान ही ले ली थी क्योंकि वह सलमान को कुछ बोल नहीं पा रहा था। सलमान ने यह सब जानबूझकर किया था। बाद में उन्होंने मरे दोस्त से पूछा, तो कैसा रहा। बहुत मजा आया था।'
मुंह पर गाली देते हैं सलमान
सलमान की तारीफ में आसिफ बोले, मुझे नहीं पता लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं लेकिन सलमान बहुत ही हैपी गो लकी इंसान हैं। वह सबसे मिलते हैं, बात करते हैं। आप सलमान खान की तुलना किसी से भी नहीं कर सकते। वह बहुत जेनुइन इंसान हैं। वह लोगों को मुंह पर गाली देते हैं लेकिन अगर आप कुछ अच्छा करते हैं तो वह आपकी तारीफ करेंगे और गले लगा लेंगे।
ये भी पढ़ें: कैमरा देख चिढ़े अभिषेक बच्चन, वायरल हुआ वीडियो, लोग बोले- मां के संस्कार हैं
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !