सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर खुलकर बात की, बोल…

सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर खुलकर बात की, बोल…

3 days ago | 5 Views

सलमान खान ने पहली बार लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर रिएक्ट किया है। दरअसल, सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ऐसे में सलमान खान ने फिल्म की रिलीज से पहले मीडिया से खुलकर बात।

सलमान का बड़ा बयान

जब मीडिया ने पूछा कि क्या उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों से डर लगता है? तब सलमान ने कहा, “भगवान, अल्लाह सब बराबर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों के साथ लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।”

सलमान की फिल्म शूटिंग देखने पहुंचा फैन, सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प तो  बोला- बिश्नोई को बोलूं क्या? - Suspicions man entered Salman khan shooting  location reportedly used ...

सलमान का डेडिकेशन

याद दिला दें, पिछले कुछ समय से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ये मामला गंभीर तब हुआ जब सलमान खान को धमकियां देने वाले गैंग ने उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। हालांकि, सलमान नहीं रुके। उन्होंने अपना काम जारी रखा। उन्होंने अपनी शूटिंग भी पूरी की और प्रमोशंस भी कर रहे हैं।

कितने करोड़ का बिजनेस करेगी ‘सिकंदर’?

सलमान ने ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कहा था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। सलमान ने कहा था, “पिक्चर अच्छी हो या बुरी हो- ईद, दिवाली, ऐसे सब टाइम पे आती है तो वो 100 करोड़ रुपये तो पार करा ही देते हैं... 100 करोड़ रुपये बहुत पहले की बात है, अब 200 करोड़ रुपये।”

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने दिया अपनी 3 अपकमिंग फिल्मों का अपडेट, शेयर की एक बुरी खबर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सिकंदर     # सलमानखान     # लॉरेंसबिश्नोई    

trending

View More