चाहत की मां के बर्ताव से नाराज सलमान खान, वीकेंड के वार पर बेटी से करेंगे सवाल?

चाहत की मां के बर्ताव से नाराज सलमान खान, वीकेंड के वार पर बेटी से करेंगे सवाल?

2 days ago | 5 Views

बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस हफ्ते बिग बॉस में फैमिली वीक हुआ। सभी घरवाले इस हफ्ते बेहद भावुक नजर आए। घर में सबसे पहले चाहत पांडे की मां आईं और उन्होंने अविनाश पर कई भद्दे आरोप लगाए। अब वीकेंड के वार पर सलामन खान फैमिली वीक की चर्चा करेंगे। रिपोर्ट की मानें तो आज सलमान खान चाहत पांडे से उनकी मां के बर्ताव के बारे में बात करें। सलमान खान चाहत पांडे को फटकार लगाते भी नजर आ सकते हैं।

चाहत की मां ने अविनाश को बताया था लड़कीबाज

चाहत पांडे की मां जब घर में आईं तो उन्होंने कशिश को सपोर्ट किया और अविनाश को वुमनाइजर कहकर बुलाया। उन्होंने कहा कि चाहत ने उन्हें बताया था कि वो अविनाश से इसलिए बात नहीं करतीं क्योंकि वो लड़कीबाज हैं। चाहत पांडे अपनी मां को रोकती नजर आती हैं, लेकिन उनकी मां अपनी बेटी की भी नहीं सुनती हैं। 

चाहत से होंगे सलमान के सवाल-जवाब

indiaforums की रिपोर्ट की मानें तो वीकेंड  के वार पर सलमान खान चाहत पांडे से उसकी मां के व्यवहार के बारे में बात करेंगे। वो चाहत पांडे से पूछेंगे कि क्या उनकी मां ने जो अविनाश के बारे में बोला वो ठीक था? इसपर चाहत पांडे कहेंगी कि उनकी मां 50 प्रतिशत ठीक थीं, 50 प्रतिशत गलत। चाहत अपनी मां की तरफदारी करते हुए कहा कि उनकी मां के कहना का तरीका गलत हो सकता है जिसकी वजह से गलतफहमी हुई। 

अविनाश की तारीफ करेंगे सलमान खान

खबरें हैं कि सलमान खान अविनाश की तारीफ करेंगे। जब चाहत की मां अविनाश पर कमेंट्स कर रही थीं, अविनाश ने बहुत शांति से पूरे मामले को संभाला था। इसी को लेकर सलमान खान अविनाश की तारीफ करेंगे। 

बता दें, इस वीकेंड के वार पर सलमान खान के साथ स्टेज पर काम्या पंजाबी भी नजर आएंगी। काम्या अपने एक्स हैंडल पर अक्सर बिग बॉस 18 से जुड़े अपने विचार साझा करती हैं। आज वीकेंड के वार पर वो घरवालों से तीखे सवाल करती नजर आ सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: जब रवीना टंडन ने कही थी गोविंदा से शादी की बात, पत्नी सुनीता ने दिया जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस18     # सलमानखान    

trending

View More