भावना पांडे की सगाई में पहुंचे थे सलमान खान और रेखा, बताया क्यों हो गई थीं शर्मिंदा
1 month ago | 5 Views
चंकी पांडे 80 के दशक के जाने-माने हीरो हैं। उनकी बेटी अनन्या पांडे के बाद अब वाइफ भावना पांडे भी पॉप्युलर हो चुकी हैं। भावना फैव्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से लोगों के बीच पहचान बना चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान भावना ने अपनी वेडिंग सेरिमनी का मजेदार किस्सा सुनाया। बताया कि मंगनी के वक्त रेखा और सलमान खान को देखकर रिश्तेदार में अफरा-तफरी मच गई थी।
भावना को आ रही थी शरम
भावना ने मिडडे को बताया, 'दिल्ली में हमारी शानदार इंगेजमेंट थी। चंकी और सारे एक्टर्स सेरिमनी के लिए आए थे। उस वक्त एक्टर्स को देना कॉमन नहीं था। हमारे यहां रेखा और सलमान आए थे और लोग पागल हुए जा रहे थे। मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही थी क्योंकि मेरे रिश्तेदार तो छोड़िए मेरी खुद की बहनें और बाकी लोग भी इन एक्टर्स को देखकर दीवाने हो रहे थे। मुझे लग रहा था, हे भगवान अब क्या करूं। मुझे बहुत शरम आ रही थी लेकिन मेरे ससुर ने उस वक्त मुझसे बहुत अच्छी बात कही। वह बोले, सुनो, अगर लोग उनको देखकर ऐसे रिएक्ट नहीं करेंगे तो उनके लिए चिंता की बात हो जाएगी।'
जब चंकी को किया किस
भावना ने बताया कि उन्होंने फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के लेटेस्ट सीजन के आखिर में शादी के कसमें-वादे फिर से दोहराने की सेरिमनी की थी। भावना ने बताया कि सेरिमनी में उन्हें और चंकी को किस करना था। उन्हें सबके सामने ये सब करने में अजीब लग रहा था। वहीं बेटी अनन्या और रायसा भी धीरे से आंखें बंद करती दिखाई दीं। लेकिन चंकी इसके उलट हैं। चंकी आकर बोले, 'एक्सक्यूज मी, यह मेरी पत्नी है। मैं किसी और की पत्नी को किस करने नहीं जा रहा। '
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: दूसरी बार टाइम गॉड बने विवियन, टास्क जीतने के बाद भी हारी करणवीर मेहरा की टीम?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सलमान खान # बॉलीवुड