सैफ अली खान का बयान, इतने बड़े हमले के बाद भी नहीं रखेंगे सिक्योरिटी गार्ड, बताई वजह

सैफ अली खान का बयान, इतने बड़े हमले के बाद भी नहीं रखेंगे सिक्योरिटी गार्ड, बताई वजह

1 month ago | 5 Views

सैफ अली खान ने इंटरव्यू दिया है। सैफ ने बताया कि 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर पर जो कुछ भी हुआ उसके बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है। इतना ही नहीं, सैफ अपली खान अपनी सिक्योरिटी पर भी बात की। सैफ ने कहा कि इस घटना के बाद भी वह अपनी और अपने परिवार की रक्षा के लिए पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड नहीं रखेंगे। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा, “मैंने कभी सिक्योरिटी पर भरोसा नहीं किया। लोग कहते थे, ‘इतने बड़े लोग हैं, लेकिन इनके पास सिक्योरिटी नहीं है।’ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने कभी सिक्योरिटी पर भरोसा ही नहीं किया। मुझे नहीं पसंद ये सब। मुझे नहीं अच्छा लगता कि मैं कहीं भी जा रहा हूं और तीन-चार लोग मेरे साथ चल रहे हैं। ये मेरे लिए एक बुरे सपने जैसा है। मैं इस घटना के बाद भी सिक्योरिटी गार्ड्स नहीं रखूंगा क्योंकि मेरी जान को खतरा नहीं है। ये जो हुआ वो एक गलती थी।”

सैफ ने आगे कहा, “इस घटना की वजह से मेरी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आने वाला है और ऐसा होना भी नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करना... गलत होगा। मेरा मतलब है, वो मुझे मारने के उद्देश्य से नहीं आया था। उसका मकसद मुझपर हमला करना नहीं था। वो परेशान था और मजबूरी में चोरी करने आया था।” सैफ अली खान अब चोटों से उबर रहे हैं और अपनी आगामी फिल्म द ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स के प्रचार में व्यस्त हैं।

ये भी पढ़ें: रणवीर अलाहाबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट के बाद मांगी माफी, बवाल हुआ तो बोले- मैं वादा करता हूं...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सैफअलीखान     # दज्वेलथीफ:दहीस्टबिगिन्स    

trending

View More