सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह इस क्रिकेटर की थीं गर्लफ्रेंड? कहा- पहली मुलाकात में मैं 10 मिनट तक…, VIDEO
4 months ago | 34 Views
Cricketer Ravi Shastri Throwback Video: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। अमृता सैफ से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के एक फेमस क्रिकेटर संग रिलेशनशिप में थीं। ये क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि रवि शास्त्री हैं। एक टाइम अमृता और रवि शास्त्री के नाम काफी चर्चा में रहा था। दोनों ने एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट भी कराया था। इसी के बाद से ही उनका नाम और भी सुर्खियों में आ गया था। इसी बीच अब रवि शास्त्री का एक पुराना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह उन दिनों उनकी गर्लफ्रेंड रहीं अमृता सिंह के बारे में बाते करते और अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते दिख रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है।
अमृता सिंह को रवि शास्त्री ने बताया अपनी गर्लफ्रेंड
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और क्रिकेटर के बीच अफेयर के किस्से काफी आज से बल्कि जमाने से चला आ रहा है। कुछ ऐसा ही रवि शास्त्री और एक्ट्रेस अमृता सिंह के बीच भी सुनने को मिला था। इसी बीच वायरल हो रहे वीडियो में रवि, अमृता सिंह को अपनी गर्लफ्रेंड बता रहे हैं। रवि इस वीडियो में कहते हैं, 'जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड से पहली बार मिला। होस्ट उनसे पूछते हैं- कौन गर्लफ्रेंड तो वह कहते हैं- अमृता राय है नाम। इंटरव्यू लेने वाले ने फिर पूछा- अमृता सिंह? फिर क्रिकेटर कहते हैं- हां, वही 'नाम' (फिल्म) वाली, देखा होगा पिक्चर?' इस पर वो हां कहता है।
जब पहली बार अमृता सिंह से मिले थे रवि शास्त्री
इसके बाद रवि शास्त्री कहते हैं, 'जब उनसे पहली बार मिला...ये एक रेस्टोरेंट में था बॉम्बे (अब मुंबई) में और जब मैं पहली बार मिला उन्हें तो पहले 10 मिनट में मैंने एक शब्द भी नहीं कहा। मुझे पता था कि मैं लड़कियों से काफी शर्माता था, लेकिन इतना भी नहीं पता था कि एक दिन ऐसा आएगा कि मुझे चांस ही नहीं मिलेगा एक शब्द भी कहने के लिए 10 मिनट में। वही बोलती रही। तो ये मेरा सबसे शर्मिंदगी वाला वक्त था।' ये वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। फैंस भी इस वीडियो पर कमेंट करते दिख रहे हैं
ये भी पढ़ें: संजय दत्त बोले- साउथ की फिल्मों में आपको बहुत कुछ करने को मिलता, अभी तो रेप…
#