देवरा की शूटिंग के दौरान काफी नर्वस थे सैफ अली खान, कहा- मेरे पसीने निकल जाते थे

देवरा की शूटिंग के दौरान काफी नर्वस थे सैफ अली खान, कहा- मेरे पसीने निकल जाते थे

3 months ago | 36 Views

सैफ अली खान का तेलुगु डेब्यू होने जा रहा है। 27 सितंबर को सैफ की फिल्म देवरा रिलीज हो रही है, जिसे कोरटाला शिवा ने डायरेक्ट किया है। इसमें सैफ के साथ जूनियर एनटीआर भी हैं। इस फिल्म में सिर्फ सैफ का ही तेलुगु डेब्यू नहीं हो रहा, बल्कि जान्हवी कपूर भी डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में सैफ ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया और कहा कि उन्हें खुद के नए होने जैसा महसूस हुआ।

क्यों नर्वस थे सैफ

10 सितंबर को देवरा के ट्रेलर रिलीज के दौरान सैफ ने शूटिंग के पहले दिन को याद किया, जहां उन्हें तेलुगु लैंग्वेज में बात करनी थी। इस दौरान वह काफी नर्वस थे और अपना एक्सपीरियंस बताते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे याद है अपने पहले शूट के बारे में जहां मैं तेलुगु बोल रहा था। मैं काफी नर्वस था और मेरी पीठ पर पसीना बह रहा था।'

जूनियर एनटीर चाहते से सैफ ये रोल करें

सैफ ने आगे कहा कि हम सब एक ही देश से आते हैं, लेकिन हमारे राज्य एक-दूसरे से काफी अलग हैं। वहां जाना एक बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस होता है। तारक एनटीआर और शिवा जी की काफी मेहरबानी थी कि उन्होंने मुझे मूवी में लिया। फिल्म में भैरा का रोल निभाने को लेकर सैफ ने बताया कि यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि तारक और शिवा मुझे उस रोल में चाहते थे। मुझे लगता है कि उन्होंने ओमकारा देखी होगी और फिर मुझे याद किया। मैं उस फिल्म के लिए विशाल भारद्वाज को भी धन्यवाद करता हूं।

अब तक इतने टिकट बिक चुके हैं

फिल्म में अपने रोल को लेकर सैफ ने बताया कि उनके दो वर्जन हैं। एक यंग वर्जन और दूसरा ओल्ड वर्जन। काफी क्रैजी मेकअप हुआ है सैफ का। बता दें कि रिलीज से पहले ही देवरा को लेकर काफी बज बना हुआ है। देश-दुनिया में बड़ी संख्या में तेलुगु फिल्मों के फैंस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। प्री सेल को लेकर फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया है। अमेरिका में कुछ ही दिनों के भीतर फिल्म के 15 हजार टिकट की बिक्री हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: जब माइकल जैक्सन ने गलती से खटखटा दिया था अमिताभ बच्चन के कमरे का दरवाजा, एक्टर बोले- मैं बेहोश होने वाला था

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More