सैफ अली खान ने तेलुगू फिल्मों को बॉम्बे के एक्टर्स का भविष्य बताया, बोले- मुझे चिंता बस एक ही बात की थी

सैफ अली खान ने तेलुगू फिल्मों को बॉम्बे के एक्टर्स का भविष्य बताया, बोले- मुझे चिंता बस एक ही बात की थी

2 months ago | 24 Views

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने तेलुगू सिनेमा की तारीफ की। दरअसल, सैफ तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी हैं और ये फिल्म 27 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में सैफ ने ‘देवरा’ के प्रमोशन के दौरान, तेलुगू सिनेमा को बॉम्बे के एक्टर्स का फ्यूचर बताया।

क्या बोले सैफ अली खान?

सैफ अली खान ने संदीप रेड्डी वंगा को दिए इंटरव्यू में कहा, “सबसे पहली बात, जब मुझे इस फिल्म के लिए कॉन्टेक्ट किया गया, ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। मुझे हैदराबादी सिनेमा बहुत पसंद है और मुझे लगता है कि ये बहुत सारे इंडियन…मेरा मतलब है कि बॉम्बे के एक्टर्स का भविष्य है। मैं अपने आपको बहुत लकी मानता हूं कि मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला, लेकिन मुझे एक ही बात की चिंता थी।”

सैफ को थी इस बात की चिंता

सैफ ने आगे कहा, “मुझे लैंग्वेज की चिंता थी, लेकिन इन्होंने (फिल्म के निर्देशक कोराटाला शिवा) कहा कि बस आ जाओ। ये बहुत आसान है।चिंता मत करो, तो मैं पहुंच गया। इन्होंने मुझे सबसे पैशनेट नरेशन दिया। आम तौर पर, जब कोई फिल्म की कहानी सुनाता है तो मेरा ध्यान भटक जाता है। मुझे नींद आने लगती है। मुझे लगता है कि इससे बेहतर तो मैं खुद पढ़ लूं। लेकिन जब ये नरेशन दे रहे थे तब मजा आ गया।" बता दें, इस फिल्म में सैफ और जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर भी हैं।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने तम्बाकू का प्रचार करने वाले हीरोज पर निशाना साधा, कहा- ये लोग नेटवर्थ दिखाते हैं, लेकिन फिर…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More