
SS राजामौली की SSMB 29 के सेट की तस्वीर हुई लीक? फोटो में दिखा क्या-क्या?
24 days ago | 5 Views
एस एस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफ उत्साहित हैं। फैंस के इस उत्साह के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर एसएसएमबी 29 के सेट की है। तस्वीर को देख के फैंस का उत्साह और बढ़ गया है। हालांकि, तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है।
लीक हुई एस एस राजामौली के फिल्म सेट की फोटो?
@DurgaraoKilim के एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- “एसएसआरएमबी सेट की लीक्ड पिक्चर। एस एस राजामौली हैदराबाद में काशी बना रहे हैं। ओडिशा का शूट पूरा होने के बाद इस सेट पर शूटिंग शुरू होगी।”
एस एस राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
एस एस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 की बात करें तो इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा में हाल ही में ये बात कंफर्म की थी कि प्रियंका चोपड़ा एस एस राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो एसएसएमबी 29 की बात करें तो ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है। फिल्म के लिए महेश बाबू दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं. ये ‘इंडियाना जोन्स’ जैसी फिल्म होगी जहां महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित होगा।
एस एस राजामौली के काम की बात करें तो उन्हें बाहुबली, आरआरआर और मगधीरा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्मों के सेट भी बहुत ग्रैंड होते हैं। वहीं, उनकी फिल्म की कहानियां आपको एक अलग दुनिया में ले जाती हैं। प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने लंबे वक्त से इंडियन फिल्मों में काम नहीं किया गया है। उन्हें आखिरी बार फिल्म द स्काई इज पिंक में देखा गया था जो साल 2019 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: कियारा को बच्चे में चाहिए करीना की ये क्वालिटीज, बताया था लड़का चाहिए या लड़की