रुपाली गांगुली के पति अश्विन ने बताया कि बेटी ईशा ने क्यों सौतेली मां पर निकाला गुस्सा, बोले- उसके मन में...

रुपाली गांगुली के पति अश्विन ने बताया कि बेटी ईशा ने क्यों सौतेली मां पर निकाला गुस्सा, बोले- उसके मन में...

1 month ago | 5 Views

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी के पोस्ट पर अब उनके पति अश्विन के वर्मा का रिएक्शन आया है। अश्विन की बेटी ईशा ने इस पोस्ट में रुपाली के बारे में कई आपत्तिजनक बातें लिखी थां। अब अश्विन ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि उनकी पिछली शादी से बेटियां हैं, यह बात किसी से छिपाई नहीं है। साथ ही लिखा है कि उनकी छोटी बेटी अब तक हर्ट है। मीडिया को इन सब बातों को इतना तूल देने की जरूरत नहीं है।

छोटी बेटी हर्ट हुई है

रुपाली गांगुली के पति अश्विन ने ट्वीट किया है, 'पुराने रिलेशनशिप्स से मेरी बेटियां हैं- इस बात को मैंने और रुपाली ने हमेशा खुलकर बात की है और इसकी बहुत परवाह भी करते हैं। मैं समझता हूं कि अपने पेरेंट्स के रिश्ते के टूटने पर मेरी छोटी बेटी के मन में अब तक दुख है क्योंकि तलाक कठिन अनुभव है और उस शादी से हुए बच्चों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है।'

बताया क्यों टूटी शादी

अश्विन आगे लिखते हैं, लेकिन शादियां कई वजहों से टूटती हैं और मेरी दूसरी पत्नी के साथ कई चैलेंजेज थे इस वजह से हम अलग हुए। उसके और मेरे बीच जो दिक्कतें थीं उसका किसी और से कोई लेना-देना नहीं। मैं अपनी पत्नी और बच्चों के लिए सिर्फ बेस्ट चाहता हूं और मुझे ये देखकर दुख हो रहा है कि मीडिया किसी और को इस नेगेटिव साइकल में खींच रहा है।

बताया था साइकॉटिक

अश्विन की बेटी ईशा का एक पोस्ट वायरल था। इसमें उन्होंने रुपाली के लिए लिखा था, 'यह बहुत दुखद है। क्या किसी को रुपाली गांगुली की असली स्टोरी पता है? अश्विन वर्मा के साथ उनका 12 साल अफेयर रहा है, जबकि वो दूसरी शादी में थे। अश्विन की पिछली शादी से दो बेटियां हैं। वह बहुत निर्दयी-दिल वाली औरत है और उसने मुझे मेरी बहनों से अलग करने के सिवा कुछ नहीं किया, एक पिता से उनकी बेटियों को। वह कैलिफोर्निया में रहते थे और फिर मुंबई जाने से पहले न्यूजर्सी में करीब 13-14 साल रहे। दोनों का एक बेटा है। मैं यह सब इसलिए बोल रही हूं कि वह सारी मीडिया में कहती फिरती हैं कि मेरे डैड के साथ वह खुशहाल शादी में हैं, लेकिन सच यह है कि वह एक कंट्रोलिंग साइकॉटिक हैं।' ईशा ने इस पोस्ट में रुपाली गांगुली की तुलना रिया चक्रवर्ती से भी की थी।

ये भी पढ़ें: अर्जुन से ब्रेकअप के बाद वायरल हुआ मलाइका का क्रिप्टिक पोस्ट, नवंबर आते ही ले लिया ये बड़ा फैसला!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More