सौतेली बेटी के आरोपों के बीच रुपाली गांगुली का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, लिखा- कई बार आपको…
1 month ago | 5 Views
रुपाली गांगुली कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई गंभीर आरोप लगाए जिस पर एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ मानहानि केस भी दर्ज किया। अब इस बीच रुपाली ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि रुपाली ने ये पोस्ट हाल ही में चल रही कॉन्ट्रोवर्सी पर लिखा हो सकता है।
रुपाली का पोस्ट
इस पोस्ट में रुपाली ने लिखा है, 'कई बार आपको जानवर की शांति रखनी होती है ताकि आप इंसान के शोर से रिकवर कर पाओ।' इसके बाद अगली इंस्टाग्राम स्टोरी पर रुपाली ने कुछ फूलों की तस्वीरें शेयर की हैं जो उन्हें किसी ने दिए हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने यह नहीं बताया कि उन्हें किसने ये दिया है।
क्यों किया 50 करोड़ का केस
बता दें कि रुपाली ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि केस दर्द किया है। अब रुपाली की वकील और सना रईस खान ने बताया कि उन्होंने क्यों 50 करोड़ का मानहानि केस किया है। इस पर सना ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, '50 करोड़ का अमाउंट इसलिए मानहानि में लगाया गया है क्योंकि इससे पता चलता है कि रुपाली को कितना सीरियस नुकसान हुआ है पर्सनल और प्रोफेशनल। रुपाली ने जो इतने सालों की मेहनत से अपना करियर बनाया है उस पर भी काफी नेगेटिव असर पड़ा है।'
ईशा का नहीं आया जवाब
सना ने आगे कहा, 'ईशा ने अब तक इस नोटिस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है और जितने भी पोस्ट थे जिसमें रुपाली को लेकर लिखा था उन्हें डिलीट कर दिया है। इससे पता चलता है कि हमारी क्लाइंट सच्ची है।'
बता दें कि रुपाली के मानहानि केस दर्ज करते ही ईशा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट कर दिया है जिससे सबके मन में सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मेरे डैड यही चाहते थे… मेंटल हेल्थ पर मलाइका का फोकस , पिता को समर्पित होगा अगला प्रोजेक्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रुपाली गांगुली # ईशा