रुपाली गांगूली ने बिना हेलमेट की स्कूटी की सवारी, वायरल वीडियो देख लोग बोले- एक्शन ले मुंबई पुलिस
3 months ago | 36 Views
टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक रुपाली गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रुपाली गांगुली बिना हेलमेट के एक स्कूटी पर घूमती नजर आ रही हैं। रुपाली किसी इवेंट से निकलकर कहीं जाती नजर आ रही हैं। रुपाली के इस वीडियो को देख कुछ फैंस उत्साहित हैं, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है रुपाली बिना हेलमेट के घूम रही हैं। मुंबई पुलिस को इसपर एक्शन लेना चाहिए।
क्या है वीडियो?
रुपाली गांगुली का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रुपाली गांगुली भारी-भरकम ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वो एक स्कूटी के पास खड़ी हैं। स्कूटी को कोई दूसरा शख्स चला रहा है। रुपाली पहले फोन में कुछ देखती हैं फिर स्कूटी पर सवार होकर वहां से निकल जाती हैं। बस रुपाली के इसी वीडियो पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या सेलेब्स का चालान नहीं कटता है।
आ रहे कैसे कमेंट्स
रुपाली गांगुली को बिना हेलमेट के स्कूटी पर देखकर एक शख्स ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा बिना हेलमेट के स्कूटी, एक्शन लीजिए। वहीं, एक ने लिखा- मेरा तो चालान कट जाता। एक तीसरे यूजर ने कमेंट करके इस ओर इशारा किया है कि रुपाली बीजेपी की सदस्य हैं और बिना हेलमेट के स्कूटी पर घूम रही हैं। वीडियो देखकर कुछ लोग हैरान भी हैं। एक यूजर ने लिखा- ये लोग भी स्कूटी पर घूमते हैं। वहीं, एक यूजर ने रुपाली का बचाव करते हुए कहा कि दूसरों की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करना सीखो।
बीजेपी की सदस्य हैं रुपाली गांगुली
बता दें, रुपाली गांगुली स्टार प्लस के सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाती हैं। अनुपमा सीरियल पिछले कई वक्त से टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है। रुपाली को घर-घर में अनुपमा के नाम से पहचान मिली है। वहीं, रुपाली गांगुली इसी साल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, शुरू हो गई पठान 2 की तैयारी, आया ये अपडेटHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !