सौतेली बेटी के आरोपों से टूट गईं रुपाली गांगुली, इमोशनल मैसेज किया शेयर, कहा- प्लीज आप…
10 days ago | 5 Views
रुपाली गांगुली कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर उनके पिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। रुपाली ने वहीं ईशा पर 50 करोड़ का मानहानि केस दर्ज किया था। अब रुपाली ने इस बीच सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है और अपने दिल का दर्द शेयर किया है।
क्या बोलीं रुपाली
पोस्ट में रुपाली ने लिखा, 'प्लीज आप सबके साथ अच्छे से रहें। किसी के खाना ना खाने की वजह ना बनें, उठने से नफरत हो या अकेला महसूस हो। आपके वर्ड्स और एक्शन लोगों के साथ हमेशा रहते हैं।'
रुपाली ने कहा था- बुरा लगा
बता दें कि इससे पहले रुपाली से एक इंटरव्यू के दौरान इस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा। उनसे पूछा गया कि क्या इससे उनपर असर पड़ता है? तो रुपाली ने कहा, 'अगर मैं कहूं कि नहीं असर नहीं होता तो मैं झूठ कहूंगी, होता ही है। हम इंसान हैं और अगर कोई हमारे बारे में पीठ-पीछे थोड़ी सी बुराई भी कर दे तो बुरा लगता है।'
अच्छाई जीतेगी
रुपाली ने आगे कहा था, 'जो लोग प्यार करते हैं वो अगर प्यार करते रहेंगे। आप अच्छे काम करते जाओ, अच्छी चीजें आपके साथ आज नहीं तो कल जरूर होंगी। बुरा समय कभी-कभी आता है, बुरी चीजें होती हैं, लेकिन अच्छाई हमेशा जीत जाती है।'
बता दें कि रुपाली का केस बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं सना रईस खान हैंडल कर रही हैं और उन्होंने इस मामले पर कहा था कि रुपाली ने ये एक्शन इसलिए लिया क्योंकि इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर पड़ा है। वह फिर भी चुप रहीं, लेकिन जब बात बेटे पर आई तब उन्होंने एक्शन लेने का फैसला किया। दरअसल, ईशा ने यह तक कहा था कि रुपाली शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रूपालीगांगुली # बॉलीवुड