
सलमान खान से मिले सपोर्ट पर बोलीं रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, कहा-उन्होंने मुझपर भरोसा था
17 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को अक्सर एक्टर के साथ देखा गया है। दोनों लंबे समय से साथ हैं लेकिन अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी खुलकर बातचीत नहीं की। वहीं यूलिया न सिर्फ सलमान के बल्कि उनके परिवार की हर पार्टी, फंक्शन का हिस्सा बनते हुए देखी गई हैं। सलमान के भाई-बहन और मां सलमासे खास रिश्ता शेयर शेयर करती हैं। अब यूलिया ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में सलमान से मिले सपोर्ट के बारे में बात की। यूलिया ने एक्टर की फिल्म सिकंदर में क्लासिक गाना ‘लग जा गले से फिर’ अपनी आवाज में गाया है।
यूलिया हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा, "इमोशनल सपोर्ट हर किसी के लिए बहुत जरूरी होता है। किसी का हम पर विश्वास करना बहुत मायने रखता है। सलमान वही इंसान थे जिन्होंने मेरी आवाज़ और टैलेंट पर भरोसा किया। जब मुझे खुद पर शक था, तब उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया।" उन्होंने माना कि उनकी जर्नी आसान नहीं रही। कई बार लोगों ने उनका काम तुरंत एक्सेप्ट नहीं किया। "ऐसे पल भी आए जब मुझे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिली। लेकिन मैं समझती हूं। मैं कहीं से भी आई थी और हिंदी गाने गा रही थी। उस वक्त कुछ लोग ऐसे थे जो मुझ पर मुझसे ज्यादा भरोसा कर रहे थे। और मैं उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "जब आप स्पॉटलाइट में आते हो तो बहुत प्रेशर होता है। उस वक्त आपके पास ऐसे लोग होना जरूरी है जो आपके साथ खड़े हों। मुझे वो लोग मिले और मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं।" स्टेज पर अकेले परफॉर्म करने के डर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "जब आप स्टेज पर होते हो, तो वहां सिर्फ आप होते हो। और आपको ही हर चीज़ फेस करनी होती है अच्छा भी और बुरा भी।" यूलिया अब खान परिवार का खास हिस्सा हैं। उन्हें परिवार की तरह ट्रीट किया जाता है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!