YRKKH में लौटेगा रूही का पति रोहित, मेकर्स ने कास्ट में फिर किया बड़ा बदलाव

YRKKH में लौटेगा रूही का पति रोहित, मेकर्स ने कास्ट में फिर किया बड़ा बदलाव

5 months ago | 62 Views

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवम खजूरिया काफी वक्त से शो में नजर नहीं आए हैं। शो की कहानी में मेजर ट्विस्ट आया था जब रोहित शो से अचानक गायब हो गया और फिर लंबे वक्त तक उसकी कोई खबर नहीं मिलने पर रूही ने अरमान के साथ अपने रिश्ते की गुंजाइश ढूंढना शुरू कर दिया। अब खबर है कि रोहित शो में फिर से वापस आने वाला है। राजन शाही प्रोड्यूस्ड सीरियल के बारे में खबर है कि अब रूही का पति शो में फिर से वापसी करेगा।

YRKKH में वापसी करेगा अरमान का भाई

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्टर रोमित राज अब शो में रोहित का किरदार निभाते नजर आएंगे। मालूम हो कि रोमित और गर्विता साधवानी (रूही) इससे पहले टीवी सीरियल 'बातें कुछ अनकही सी' में साथ नजर आ चुके हैं। शो में दोनों ने कपल का रोल प्ले किया था और अब वह फिर एक बार इस सीरियल में कपल के तौर पर नजर आएंगे। लेकिन क्या रूही अपने खो चुके पति को स्वीकार करेगी? और जब वो पौद्दार परिवार में वापसी करेगा तो उसकी मानसिक हालत कैसी होगी?

रोहित की वापसी से आएगा बड़ा बदलाव

क्योंकि पौद्दार परिवार में पहले ही अरमान और अभिरा की शादी को लेकर हाई वोल्टेड ड्रामा चल रहा है, तो ऐसे में रोहित की वापसी इस पूरी सिचुएशन को किस तरह प्रभावित करेगी। क्योंकि रोहित के घर से जाने के बाद से लेकर उसका भाई अरमान और परिवार का हर सदस्य काफी हद तक बदल चुका है। ऐसे में अब देखना होगा कि रोहित और अरमान के बीच क्या फिर से वही केमिस्ट्री देखने को मिलेगा या नहीं। बता दें कि टीवी सीरियल YRKKH की स्टार कास्ट में तब से लेकर अभी तक काफी बदलाव किए जा चुके हैं।

कास्ट में पहले ही हो चुका है बड़ा बदलाव

शो में पहले शहजादा धामी अरमान का किरदार निभाते थे और रूही के किरदार में प्रतीक्षा होनमुखे नजर आ रही थीं, लेकिन फिर एक दिन अचानक मेकर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए सीरियल की लीड कास्ट को ही बदल डाला। तब से लेकर अभी तक रोहित पुरोहित अरमान पौद्दार के किरदार में नजर आ रहे हैं और गर्विता साधवानी रूही का किरदार निभा रही हैं। हालांकि शुरू में पब्लिक को थोड़ी निराशा हुई लेकिन फिर वक्त के साथ सभी ने अरमान और रूही के किरदार में रोहित और गर्विता को स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने अनंत-राधिका के लिए किया पोस्ट, लिखा- जब तुम दोनों मम्मी-पापा बनोगे तब...

#     

trending

View More