सुधांशु पांडे के बाद रोनित रॉय बनेंगे नए वनराज? एक्टर ने बताया सच; सुनकर फैंस होंगे दुखी
3 months ago | 39 Views
अनुपमा शो पिछले कुछ समय से वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे के जाने से काफी चर्चा में है। शो से जबसे सुधांशु गए हैं तबसे सभी को यही जानना है कि आखिर कौन अब वनराज का किरदार निभाएंगे। रोज नए एक्टर का नाम सामने आता है। हाल ही में खबर आई कि रोनित रॉय अब वनराज का किरदार निभाएंगे। इस खबर के वायरल होने के बाद अब रोनित ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
क्या बोले रोनित
फिल्मीबीट से बात करते हुए रोनित ने कहा, 'नहीं ये बिल्कुल सही नहीं है। यह सिर्फ अफवाह है।' अब इस बात को सुनकर फैंस थोड़े निराश हुए होंगे क्योंकि रोनित का नाम सुनकर दर्शक काफी खुश हुए थे क्योंकि रोनित एक पॉपुलर टीवी एक्टर हैं। उनका मिस्टर बजाज को रोल तो आज तक दर्शक नहीं भूल पाए हैं। इतना ही नहीं उन्हें तो कुछ मिस्टर बजाज ही कहते हैं रोनित की बजाय।
पंकित का नाम भी आया था सामने
बता दें कि रोनित से पहले पंकित ठक्कर के भी वनराज का किरदार निभाने को लेकर खबर आई थी। तो जब पंकित से भी इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। खबर यह भी आई कि पंकित ने लुक टेस्ट भी दिया था, लेकिन फिर मेकर्स और पंकित के बीच कुछ बात नहीं बन पाई। तो अब भी फैंस का इंतजार बरकरार रहेगा कि अब नया वनराज कब आएगा।
सुधांशु ने क्यों छोड़ा था शो
वहीं सुधांशु से जब पूछा गया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा तो एक्टर ने कहा कि वह वनराज के किरदार को अब तक सब कुछ दे चुके थे और उनके पास कुछ नया नहीं था। इससे पहले कि दर्शक उनके किरदार से बोर हो जाते, उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। वहीं जब खबर आई कि सुधांशु अब बिग बॉस 18 में आएंगे तो एक्टर ने कहा कि ऐसा नहीं है। भगवान ने चाहा तो शो को होस्ट कर लेंगे, लेकिन शो में कंटेस्टेंट बनकर नहीं जाएंगे।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर पत्नी जया संग पहले ही ले लिया फैसला, कहा था- 'जब मैं मर जाऊंगा तो...'
#