भूल भुलैया 3 से रोमांटिक गाना 'जाना समझो ना' हुआ रिलीज़

भूल भुलैया 3 से रोमांटिक गाना 'जाना समझो ना' हुआ रिलीज़

2 months ago | 5 Views

कार्तिक आर्यन , विद्या बालन , तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित को एक साथ भूल भुलैया 3 में देखने के लिए सब लोग बेसब्री से दिवाली का इंतजारकर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया है। अभी कुछ दिन पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज़ किया गया जिसमे कार्तिक केडांस स्टेप्स की चर्चा अभी तक चल रही है। आज फाइनली फिल्म का एक और गाना रिलीज़ किया गया  है जिसका नाम है 'जाना समझो ना'  .यहकार्तिक और तृप्ति के बीच एक रोमांटिक ट्रैक है।

गाने को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, "ऑब्सेस्सेड विद 'जाना समझो ना' #भूलभुलैया3  1 नवंबर को सिनेमाघरों में।#भूलभुलैया3यहदिवाली #येदिवालीभूलभुलैयावाली "

इस गाने को लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस और आदित्य रिखारी ने कंपोज किया है और इसको आवाज़ आदित्य रिखारी और तुलसी कुमार ने दी है ।आदित्य रिखारी ने ही इसके बोल भी लिखे हैं। गाने में कार्तिक और तृप्ति की केमिस्ट्री ऑडियंस को बेहद पसंद आने वाली है।

अनीस बाज़मी  द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 3 में अद्भुत कलाकार हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरीशामिल हैं। सहायक कलाकारों में विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं।

यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# भूलभुलैया3     # कार्तिकआर्यन     # विद्याबालन     # तृप्तिडिमरी    

trending

View More