
सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के टैग पर बोले रोहमन शॉल, एक मर्द के रूप में आप छोटे…
1 month ago | 5 Views
रोहमन शॉल अब सुष्मिता सेन के दोस्त हैं। दोनों कभी रिलेशनशिप में रह चुके हैं। रोहमन को लगता है कि एक्स के साथ दोस्ती रख पाना मुश्किल होता है। हालांकि उनके बीच अंडरस्टैंडिंग है तो चीजें आसान हो जाती हैं। रोहमन ने सुष्मिता के बॉयफ्रेंड टैग पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इसमें उन्हें कोई बुराई नजर नहीं आती बल्कि उस रिश्ते पर गर्व है।
हर रिश्ते का फेज होता है
रोहमन शॉल ने सबातचीत में कहा कि एक्स पार्टनर के साथ दोस्ती रखना आसान नहीं। वह बोलते हैं, 'लेकिन अगर दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग अच्छी है तो चीजें आसान हो जाती हैं। हर रिश्ते का एक फेज होता है। अगर किसी को कोई दिक्कत है और तब दोस्त की तरह मेरी जरूरत है तो मैं साथ रहूंगा।'
जरूरी नहीं हमेशा साथ रहें
रोहमन बोले, 'जरूरी नहीं कि दो लोग पूरे दिन एक-दूसरे के साथ चिपके रहें। समय के साथ हम सब समझ जाते हैं कि हमारी जिंदगी में किसकी किस तरह की अहमियत है। हम सभी व्यस्त हैं और काम में बहुत सारा समय निकल जाता है। क्या पीछे रह जाता है और क्या जरूरी है वो दो लोगों के बीच कंफर्ट पर निर्भर करता है। अगर मुझे किसी की जरूरत है तो मैं उस इंसान का फोन उठा लूंगा। वो कंफर्ट मिल जाए तो बहुत बड़ी चीज होती है। बाकी सब चलता है।'
बॉयफ्रेंड के टैग पर नहीं है मलाल
रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन की दोस्ती इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी। दोनों रिलेशनशिप में रहे फिर सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अलग होने का पोस्ट भी किया था। बाद में दोनों फिर साथ दिखे। रोहमन ने कहा कि उन्हें सुष्मिता के बॉयफ्रेंड का टैग मिला इस पर कोई मलाल नहीं है। वह बोले, 'मुझे नहीं लगता इससे मेरे करियर को कोई नुकसान पहुंचा। जब मैं रिलेशनशिप में था तो मैं काम नहीं कर रहा था। लोगों के पास मेरे बारे में लिखने के लिए कुछ नहीं लेकिन रिलेशनशिप के बारे में लिख रहे थे। लेकिन अब मैंने काम करना शुरू कर दिया तो बदलाव दिख रहा है। अब अगर कोई मैसेज करता है तो मेरे काम से जुड़ा होता है।'
मर्द छोटे बन जाते हैं क्या?
रोहमन बोले, 'पता नहीं यह कितना नुकसानदायक था क्योंकि मैं उस वक्त मैं प्यार में था। लोग क्या लिख रहे हैं या बोल रहे हैं उससे फर्क नहीं पड़ रहा था। उसमें प्रॉब्लम क्या है अगर कोई कुछ बोल भी रहा है? मुझे रिलेशनशिप पर हमेशा गर्व रहा है। मुझे प्राउड था कि मुझे मेरी पार्टनर के नाम से जाना जा रहा है। एक मर्द के रूप में आप छोटे बन जाते हो क्या अगर आपको लोग किसी औरत की वजह से जानते हैं? मुझे नहीं लगता कि यह गलत चीज है।'
ये भी पढ़ें: Sky Force Day 13: 100 करोड़ के पार पहुंची अक्षय की 'स्काई फोर्स', जानें 13वें दिन का कलेक्शन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!